पीपुल्स और पत्रिका के बीच खिताबी भिड़ंत


  • प्रथम नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

  • कार्पोरेट वर्ग में जेएसडब्ल्यूएस, एडशॉप फाइनल में 


भोपाल। अंकुर मैदान पर खेली जारी प्रथम नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के मीडिया वर्ग के सेमीफाइनल में पीपुल्स समाचार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां शुक्रवार को उसका मुकाबला पत्रिका टीम से होगा। वहीं कार्पोरेट वर्ग के सेमीफाइनल में जेएसडब्ल्यूएस इलेवन ने चिराग इलेवन और एडशॉप ने एमआईसीएस इलेवन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खिलाडिय़ों को जोस चाको, उपसंचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं  मनीष दास एडिशनल एसपी, आईबी ने पुरस्कृत किया। 



कार्पोरेट वर्ग के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएसडब्ल्यूएस ने सिद्धार्थ के नाबाद 55 रन (16 गेंदों पर 6 छक्के और तीन चौके) और तबरेज के 35 रन की बदौलत 129 रन का लक्ष्य चिराग इलेवन के सामने रखा। चिराग इलेवन की ओर से आरिफ और अर्पित ने एक -एक विकेट हासिल किए। जवाबी पारी में चिराग इलेवन 79 रन ही बना सकी। इसमें सौरभ ने सर्वाधिक 28 रन का योगदान दिया। सिद्धार्थ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गदूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडशॉप ने अभिषेक के 44 रन और जैद के 23 रन की बदौलत आठ विकेट पर 116 रन बनाए। वहीं एमआईसीएस की ओर से रोहित ने चार और शिवम ने दो विकेट झटके। जवाबी पारी में एमआईसीएस निर्धारित 10 ओवर में 95 रन ही बना सकी। इसमें शिवम ने नाबाद 40 और पराग ने 22 रन का योगदान दिया। एमआईसीएस की ओर से दिलीप ने तीन विकेट झटके। 


वहीं मीडिया ग्रुप के सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम ने रामेंद्र के 22 रन की बदौलत 52 रन का स्कोर बनाया। पीपुल्स की ओर से विवेक साद्य ने तीन और अजगर ने दो विकेट लिए। जवाब में पीपुल्स की टीम ने गुफरान के 23 और अजगर के 13 रन की बदौलत 9 विकेट से मैच जीत लिया। विवेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें फाइनल में पीपुल्स का मुकाबला पत्रिका से शुक्रवार को खेला जाएगा।