- प्रथम नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल। अंकुर मैदान पर खेली जा रही प्रथम नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को पीपुल्स समाचार, पत्रिका एवं चिराग इलेवन ने अपने -अपने मुकाबले जीते। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवदुनिया ने निर्धारित 10 ओवर में 74 रन का लक्ष्य पीपुल्स के सामने रखा. इसमें हेमंत ने 20 रन और ललित कटारिया ने 29 रन की शानदार पारी खेली. वहीं पीपुल्स की ओर से विवेक ने एक असगर ने एक और मुकेश ने एक-एक विकेट हासिल किए. जवाबी पारी खेलते हुए पीपुल्स की टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया. इसमें कासिम ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली जबकि इमरान ने 20 रन का योगदान दिया. दिन के एक अन्य मुकाबले में चिराग इलेवन ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन का लक्ष्य एम आई सी एस के सामने रखा. इसमें सौरभ ने 24 और अजीत ने 22 रन की पारी खेली. एम आई सी एस की ओर से शिवम ने 3 विकेट झटके जवाबी पारी खेलते हुए सुरेंद्र की नाबाद 36 और आशीष के नाबाद 15 रनों की पारी की बदौलत एम आई सी एस ने छह विकेट से मैच जीत लिया.
वहीं नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट पर 95रन बनाए। इसमें रामेंद्र ने 33, अजय ने 28 तथा इंद्रजीत ने 17 रन का योगदान दिया। वहीं पत्रिका की ओर से अनिल ने दो विकेट झटके। जवाबी पारी में पत्रिका ने आकाश के 35 और सुभाष के 22 रन की बदौलत सात विकेट से जीत दर्ज की। नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स की ओर से नीरज ने दो विकेट झटके।