प्रथम नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता बने पत्रिका और जेएसडब्ल्यूएस 


  • रस्साकसी में पीपुल्स समाचार बना चैंपियन

  • पत्रिका रहा उपविजेता


भोपाल। मैन ऑफ द फाइनल मुकेश विश्वकर्मा के (58 रन एवं तीन विकेट) के दोहरे प्रदर्शन  की बदौलत पत्रिका ने प्रथम नेशनल स्पोर्ट्स  टाइम्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में खिताबी जीत दर्ज की। पत्रिका ने फाइनल मुकाबले में पीपुल्स समाचार को 19 रन से शिकस्त दी। वहीं कार्पोरेट गु्रप के फाइनल में जागरण सोशल एवं वेलफेयर सोसायटी (जेएसडब्ल्यूएस) ने मैन ऑफ द फाइनल मुदस्सर (20 रन एवं तीन विकेट)की बदौलत एडशॉप को 65 रन से शिकस्त देकर विजेता का खिताब हासिल किया। इसके अलावा रस्साकसी के फाइनल में पीपुल्स समाचार ने पत्रिका को शिकस्त देकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। 


टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि देवेंद्र बुंदेला, पूर्व कप्तान मप्र रणजी टीम एवं कोच ने खिलाडिय़ों कों पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री मुकेश साहनी, पूर्व मप्र रणजी क्रिकेटर, श्री महेंद्र व्यास, पीआरओ खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्री महेंद्र सातोकर, पूर्व रणजी क्रिकेटर एवं डॉ. सुशील सिंह ठाकुर, इंटरनेशनल कमेंटेटर प्रशांत सेंगर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर दामोदर प्रसाद आर्य ने किया। आभार नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स के संपादक एवं आयोजन सचिव इंद्रजीत मौर्य ने माना। 


कार्पोरेट वर्ग के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएसडब्ल्यूएस ने एडशॉप के सामने 103 रन का लक्ष्य रखा। इसमें मुदस्सर ने 20 और जैद ने 31 रन का योगदान दिया। जबकि एडशॉप की ओर से अभिषेक और अंकित ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडशॉप की टीम 37 रन पर आल आउट हो गई। जेएसडब्ल्यूएस की ओर से  मुदस्सर और सिद्धार्थ ने 3-3 और अरशद ने दो विकेट झटके। 
मीडिया वर्ग के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रिका की टीम ने मुकेश के 58 रन ( चार छक्के और 4 चौके) और सतेंद्र के 29 रन की मदद से निर्धारित 10 ओवर में 111 रन बनाए। पीपुल्स समाचार की ओर से असगर ने दो और विवेक ने एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपुल्स समाचार की टीम ने 92 रन ही बना सकी। पत्रिका की ओर से अनिल ने चार विकेट, मुकेश ने तीन विकेट और सुभाष ने दो विकेट हासिल किए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम में रामेश्वर भार्गव, अजय मौर्य, रामेंद्र सिंह, ललित कटारिया, पंकज जैन, कृष्णा पांडेय, दलीप भदौरया, रवि एवं रस्साकसी संघ के पदाधिकारी एवं रैफरी मौजूद थे।


कार्पोरेट ग्रुप: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- अभिषेक गिरी (एडशॉप)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: सिद्धार्थ (जेएसडब्ल्यूएस)
अनुशासित टीम: चिराग इलेवन
मैन ऑफ द फाइनल: मुदस्सर (जेएसडब्ल्यूएस)
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: सिद्धार्थ (जेएसडब्ल्यूएस)


विजेता जागरण सोशल एवं वेलफेयर सोसायटी (जेएसडब्ल्यूएस)
उपविजेता एडशॉप प्रोडक्शन हाउस 
..........................
मीडिया ग्रुप: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- कासिम (पीपुल्स समाचार)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: असगर (पीपुल्स समाचार)
अनुशासित टीम: टाइम्स ऑफ इंडिया एवं नवदुनिया (संयुक्त)
मैन ऑफ द फाइनल: मुकेश विश्वकर्मा (58 रन एवं तीन विकेट) पत्रिका
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: मुकेश विश्वकर्मा -पत्रिका


विजेता पत्रिका
उपविजेता  पीपुल्स समाचार


....................
रस्साकसी फाइनल:  विजेता पीपुल्स समाचार
उपविजेता: पत्रिका