राधारमण में एनुअल स्पोर्ट्स मीट विहान का आगाज


भोपाल। राधारमण समूह की राज्यस्तरीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट विहान 2020 का रंगारंग आगाज मंगलवार को समूह परिसर में हुआ। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस मीट की औपचारिक घोषणा की। इस अवससर पर वाइस चेयरमैन भूपेंद्र पटेल समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा,सीनियर डायरेक्टर डॉ गायत्री अग्निहोत्री डायरेक्टरडाॅ. अनुराग जैन तथा डाॅ. आरके पांडे उपस्थित थे। आगामी 22 फरवरी तक चलने वाली इस पांच दिवसीय मीट में इनडोर और आउटडोर गेम्स में विभिन्न काॅलेजों के लगभग 300 खिलाड़ी शारीरिक दमखम के साथ साथ दिमागी चतुराई का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जिन रोमांचक स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा उनमें स्लो बाइक रेस, बेडमिंटन, गली क्रिकेट, टेबल टेनिस, चेस, कबड्डी, बास्केटबाॅल, फुटबाल और खो-खो शामिल हैं।


 मीट के पहले दिन गली क्रिकेट के मैच खेले गए जिनमें टीम पिनड्राॅप साइलेंस और आरजीआई विजेता रहीं। पहला मैच पिनड्राॅप साइलेंस और रहमान ग्रुप के बीच हुआ जिसमें पिनड्राॅप ने टाॅस जीत लिया। रहमान क्लब ने इस मैच में 17 रन बनाए जबकि पिनड्राॅप ने 18 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। पिनड्राॅप के हिलाल अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैच आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 1 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए।
दूसरा मैच आरजीआई और बैक बेंचर्स के बीच हुआ जिसमें बैक बैंचर्स ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग की। आरजीआई की टीम ने 4 विकिट खोकर 52 रन बनाए। जबकि बैक बैंचर्स निर्धारित ओवरों में केवल 41 रन ही बना सके और मैच हार गए। आरजीआई के शक्ति सिंह को उनकी गेंदबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच प्रदान किया गया। उन्होंने 2 ओवरों में 6 रन देकर 4 विकिट प्राप्त किए।
क्या होता है गली क्रिकेट
गली क्रिकेट मुख्य रूप से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से उत्पन्न क्रिकेट का एक अनौपचारिक रूप है। जब क्रिकेट का खेल छोटी गलियों में खेला जाता है तो उसे गली क्रिकेट कहते हैं। हिंदी में इसे गुलाल के रूप में जाना जाता है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश में मुख्य रूप से इस खेल को गली क्रिकेट कहा जाता है। कभी-कभी इसके नियमों में सुधार भी किया जाता है। उदाहरण के लिए यह सहमति हो सकती है कि फील्डर्स एक बाउंस के बाद गेंद को कैच कर सकते हैं और बेट्समेन को आउट माना जा सकता है। इसके अतिरिक्त अगर कुछ ही लोग उपलब्ध हैं तो हर कोई मैदान में उतर सकता है। इस खेल में टेनिस बॉल और होममेड बैट का उपयोग अक्सर किया जाता है, और विभिन्न प्रकार की वस्तुएं विकेट के रूप में काम कर सकती हैं।