राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर


भोपाल। शिर्डी महाराष्ट्र में आयोजित 10वीं सब जूनियर सेकंड यूथ क्लब एवं 8वीं फेडरेशन कप ट्रॉफी चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 गोल्ड, 52 रजत और 11 कांस्य पदकों के साथ ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया।


प्रदेश की टीम में एलएनसीटी विश्वविद्यालय, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, सीहोर, बुधनी, रायसेन, भोपाल, शाजापुर, बाबई, रीवा, सतना, ग्वालियर आदि के खिलाड़ी थे। खिलाडिय़ों के वापस आने पर ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे में खिलाडिय़ों को बधाई शुभकामनाएं देकर उपहारों से सम्मानित किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र एसोसिएशन द्वारा दिया गया प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर श्वेता चोकसे एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं धर्मेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे। 


संघ के सचिव पंकज जैन ने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सब जूनियर बालक सुपर इवेंट में छत्तीसगढ़ एवं बालिका यूथ डबल्स के फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को 2-0 के समान अंतर से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। फेडरेशन कप बालिका सुपर इवेंट, सब जूनियर सुपर इवेंट वर्ग, यूथ बालक सिंगल्स, सब जूनियर बालिका सुपर इवेंट, यूथ बालक डबल्स, यूथ बालक सुपर इवेंट, फेडरेशन कप महिला वर्ग, सब जूनियर डबल्स बालक एवं बालिका वर्ग में रजत पदक जीते। फेडरेशन डबल्स पुरुष वर्ग में एवं यूथ बालिका ट्रिपल में कांस्य पदक जीते।


 मिक्स डबल्स में सिल्वर मेडल जीता। सचिन चंदेल, ऋषि श्रीवास्तव, शुभम सिंह जाट, नितेश मेहरा, तुष्टि, आमेश यादव, ब्रह्मदेव तिवारी, अमन सराफ, ऋषभ राय, आदित्य, प्रखर तिवारी, अक्षत सक्सेना, रितिका सिंह, स्नेहा तिवारी, आदित्य सिंह, सौम्या, शिज़ाला हसन, आकांक्षा, कृति द्विवेदी, दीपिका सिरोलिया, दिव्यांशी झा आदि को सम्मानित किया गया। प्रदेश टीम के हेड कोच सत्येंद्र सिंह सिवाच, महेश सौदिया, शुभम यादव, जेनब ख़ान, विवेक शर्मा आदि थे।