रियान, अरेरा और साधुवास वानी इलेवन जीते

तृतीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता-2020



भोपाल. रियान ग्रुप, अरेरा अकादमी और साधु वासवानी इलेवन की टीमों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। 
जी.एन.बुच   खेल   फेडरेशन   एवं   उत्कर्ष   खेलकूद     समिति   के   द्वारा   ओल्ड   कैम्पियन   मैदान   पर   आयोजित   तृतीय गंगाधर   शर्मा   स्मृति   टी-20   क्रिकेट के पहले मुकाबले में रियान   ग्रुप की   टीम   पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5   ओवरों   में   102   रनों   पर ऑल आउट हो गई। इसमें अभिषेक ने 30 रन बनाए, जबकि जर्नलिस्ट इलेवन की ओर से अनूप दुबे ने 5 और रोहिताश मिश्रा ने 2 विकट लिये। 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जर्नलिस्ट की टीम 14.4 ओवरों में 83 रनों पर ऑल आउट हो गई। रियान ग्रुप की ओर से ऋषि ओर अंकित ने 2-2 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैंच रियान ग्रुप नें 19 रनों से जीता मैंन ऑफ  द मैंच रियान ग्रुप के अंकित को दिया गया।


दूसरा मुकाबला ओपन ग्रुप का अरेरा क्रिकेट एकेडमी और डायनमिक क्लब के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये अरेरा क्रिकेट अकादमी की टीम में आदित्य के 105 और अरूण के 57 रनों की मद्द से निर्धारित 16 ओवरों में 5 विकेट की नुकसान पर 193 रन बनाये। डायनमिक क्लब की ओर से हर्ष ने 2 विकेट लिये 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनमिक क्लब की टीम 99 रनों पर 14.5 ओवरों में आल आउट हो गई। इस प्रकार यह मैंच अरेरा क्रिकेट अकादमी ने 94 रनों से    जीतकर   क्वाटर   फाईनल   में   जगह   बनाई   मैंन   ऑफ   द  मैंच अरेरा एकेडमी के अदित्य को दिया गया।


दिन का अंतिम मुकाबला ओपर ग्रुप का साधुवासवानी इलेवन और आदर्श बायज के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये आदर्श बायज की टीम 101 रनों पर ऑल आउट हो गई। आदर्श बायज की और से आर्यन  ने 35 ओर प्रखर ने 30 रन बनाये, वही साधुवासवानी इलेवन की ओर से अजय ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिये। 102 रनों का पीछा करने उतरी साधुवासवानी की टीम जगदर के 34 और अजय के 28 रनों की मदद से 13.2 ओवरों में 5 विकेट की नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। आदर्श बायज की ओर से अभिनव और वेदान्त   ने 2-2   विकेट लिये। इस प्रकार यह  मैच साधुवासवानी ने 5 विकेटों से जीता । मैंन ऑफ द मैंच साधुवासवानी के अजय इंगले को   दिया गया।