रियान वाॅटर फाइनल में


भोपाल. रवीन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्राफी में जे.एस.डब्ल्यू.एस. को तीन विकेट से हराकर कर रियान वाॅटर फाइनल में। इसके अलावा एन.सी.सी.सी. ने अलिशा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जिसका मुकाबला आर.एन.टी.यू. ग्राउण्ड में आईसेक्ट क्लब से सेमीफाइनल खेला जायेगा।



पहले मुकाबले में जे.एस.डब्ल्यू.एस. ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 180 रन बनाये। जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुये 50 गेंद में 65 रन बनाये। उनका साथ देते हुये अरशद ने 13 गेदों में 28 रनों की पारी खेली। जबकि आॅयन ने अपनी टीम को 22 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुये रियान वाॅटर की ओर से ऋषि ने 4 रोनक और यासिर ने 1-1 विकेट लिया। जबाव में रियाॅन वाॅटर की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उनकी ओर से अजितेश जैन ने 28 गेंद में 55 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जबकि यासिर ने 18 गेदों पर 25 रन और सुनील ने 11 गेदों में 22 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुये कृष और जैद्द ने 2-2 विकेट लिये। आॅयन को 1 सफलता मिली। अजितेश जैन मैन आॅफ द मैच रहे।



दूसरे मैच में अलिशा ने पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 155 रन बनाये। उनकी और अरविंद ने 56 फसाद ने 18, शाहिद ने 15 रनों का योगदान दिया। एन.सी.सी.सी. की ओर से अनुपम गुप्ता ने 2, आकाश और अनुभव ने 1-1 विकेट लिये। जबाब में एन.सी.सी.सी. ने 5 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में जरूरी रन बना लिया, उनकी ओर से सृजन खरे ने नाबाद 58 रन, मोहित ने 29 और समद ने 23 रनों की पारी खेली। अलिशा की ओर से जावेद ने 2 विकेट लिये। जबकि जसवंत को 1 सफलता प्राप्त हुई। मैन आॅफ द मैच सृजन खरे रहे। सृजन खरे और अजितेश जैन को सलमान बैग और एन.सी.सी.सी. के कोच भुवन शुक्ला ने मैन आॅफ द मैच पुरूस्कार से नवजा।