भोपाल। जबलपुर में 6 से 9 फरवरी तक होने वाली अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल टीम की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। समीर मिरीकर को टीम का कप्तान एवं सुबोध इंगले को उपकप्तान बनाया गया है। प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन रीजन सहित अन्य टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता के लिए मध्य क्षेत्र भोपाल टीम इस प्रकार है- समीर मिरीकर कप्तान, सुबोध इंगले उपकप्तान, नवेद खान, शरद महोविया, हेमंत मातियानी, रोहित माने, राविन मसीह, देवांश वेले, संदीप जालदा, सुशील दाहिया, धर्मेंद्र। अडाला गणेश अरमेंद्र, धर्मेंद्र तिवारी, रवि शर्मा, एन.एन पांडे, एवं सुनील शुक्ला। भोपाल टीम प्रतियोगिता के लिए आज रवाना होगी।