भोपाल। सीआरपीएफ ने 12वीं आल इंडिया पुलिस बैडमिंटन में ओवरआॅल चैंपियनशिप जीती। जबकि मिजोरम काे रनरअप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। अंतिम दिन आठ फाइनल मैच खेले गए। इसमें सीआरपीएफ के अंकित कुमार ने मणिपुर के जेम्स सिंह को 21-17, 21-5 से हराकर खिताब जीता। नगालैंड के जोसेफ सुमी और राजू क्षेत्री की जोड़ी युगल चैंपियन बनीं।
दैनिक भास्कर के अनुसार उन्होंने फाइनल में मिजोरम के लालुआनावमा और लालबियकसांगा की जोड़ी को 21-19, 21-18 से हराया। ऑफिसर कैटेगिरी में वेस्ट बंगाल की भावना गुप्ता सिंगल चैंपियन बनीं। उन्होंने फाइनल में वेस्ट बंगाल की ही अपराजिता राय को 21-7, 21-19 से हराया। सीएपीटी परिसर में खेली गई इस चैंपियनशिप में रविवार को मिश्रित युगल के फाइनल में मणिपुर के जेम्स सिंह और मृंदा देवी की जोड़ी ने नगालैंड की जोसेफ और उमा की जोड़ी को 22-20, 21-19 से हराया। पुरस्कार वितरण डीजी एसएएफ विजय यादव ने किया।