सीनियर नेशनल फेंसिंग: सभी खिलाड़ी गोवा नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई
भोपाल। मप्र फेंसिंग अकादमी के होनहार खिलाड़ी शंकर पांडे ने सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया है। एक रजत फेंसिंग अकादमी की टीम को भी मिला। नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेली जा रही चैंपियनशिप के ईपी इवेंट के फाइनल में शंकर का मुकाबला सेना के सुनील कुमार से हुअा।
दैनिक भास्कर के अनुसार शंकर ने फाइनल में कड़ा संघर्ष किया। लेकिन, उन्हें 9-14 से पराजय का सामना करना पडा। साथ ही टीम इवेंट में हिमालय विश्वकर्मा, अमित सिंह गुसाई, शंकर पांडेय और अंकुर जैन ने मप्र अकादमी का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत जीता। अकादमी को रोमांचक फाइनल में अकादमी को एसएससीबी से 40-41 से हार का सामना करना पड़ा। सभी रजत विजेता खिलाड़ियों ने गोवा नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।