शूट आउट में अकादमी के हॉकी सितारों ने जीता दो लाख रुपए ईनाम




    • 78 वीं महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में जीता खिताब

    • फाइनल में नार्दन रेलवे को 3-1 से दी शिकस्त

    • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजे गए अली अहमद

    • धनराज सिंह बने मैन ऑफ द मैच

    • खेल मंत्री जीतू पटवारी ने खिलाडिय़ों को दी बधाई




भोपाल. राजनांदगांव में कमाल का प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश अकादमी के हॉकी सितारों ने 78 वीं महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश राज्य हॉकी अकादमी भोपाल ने नॉर्दर्न रेल्वे दिल्ली को शूट आउट में 3-1 से परास्त किया। इसके साथ ही दो लाख रुपए की इनामी राशि से सम्मानित होने का भी गौरव हासिल किया। अकादमी के अली अहमद को जहां प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब और 5 हजार एक सौ रुपए की सम्मान निधि से नवाजा गया, वहीं अकादमी के गोलकीपर धनराज सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने हॉकी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक राजिंदर सिंह के मार्गदर्शन में भागीदारी की और देश की नामचीन टीमों को शिकस्त देकर इस प्रतिष्ठापूर्ण टूर्नामेंट में विजेता बनने का गौरव हासिल किया।



मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी की टीम को हासिल इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने खिलाडिय़ों को शाबाशी और बधाई दी है। फाइनल मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी हैदर अली ने तीसरे मिनट में एक फील्ड गोल और हिमांशु सैनिक ने 21 वे मिनट में पेनाल्टी कार्नर गोल मारकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके जवाब में नॉर्दर्न रेल्वे  टीम के खिलाड़ी सुख मनजीत सिंह ने 41वें मिनट  और हरताज सिंह ने 45वें मिनट में  एक-एक फील्ड गोल मारकर टीम को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। मैच के 54 वें मिनट में अकादमी के खिलाड़ी सौरभ पशीने ने पेनाल्टी स्ट्रोक से गोल मारकर टीम को  3-2 से  बढ़त दिलाई। मैच के  58 वें  मिनट में नॉर्दर्न रेल्वे  के प्रेम कुमार ने एक फील्ड गोल मारकर टीम का स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। शूटआउट मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी सुंदरम रजावत, हिमांशु सैनिक और हैदर अली ने एक-एक गोल किए। जबकि नॉर्दर्न रेल्वे की टीम से एक मात्र गोल हरताज सिंह ने किया और इस तरह म प्र अकादमी ने यह मुकाबला 3-1 से जीत लिया।