तीसरी गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
एनसीसीसी ओपन ग्रुप के सेमीफाइनल में
भोपाल। जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर आयोजित तृतीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज के दिन तीन मुकाबले खेले गये जिसमें पहले मुकाबला कार्पोरेट ग्रुप का सिल्वर कन्स्ट्रक्शन और जर्नलिस्ट इलेवन के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये सिल्वर कन्स्ट्रक्शन की टीम ने जीतेन्द्र के 58 और नीरज के 35 रनों की मदद से निर्धारित 16 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनायें। जर्नलिस्ट इलेवन की ओर से जीतेन्द्र और सुशील सिंह ने 2-2 विकेट लिये। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जर्नलिस्ट इलेवन की टीम 16 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना सकी। सिल्वर कन्स्ट्रक्शन की ओर से जीतेन्द्र ने 2 विकेट लिये । इस प्रकार यह मैच सिल्वर कन्स्ट्रक्शन ने 48 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच सिल्वर कन्स्ट्रक्शन के जीतेन्द्र को दिया गया।
दूसरा मुकाबाला ओपन गु्रप का एनसीसीसी और अरेरा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये एनसीसीसी की टीम ने समद के 65 और जय के 61 रनों की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाये । अरेरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से आशीष ने 4 विकेट लिये। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरेरा क्रिकेट एकेडमी की टीम 14.3 ओवरों में 76 रनों पर ऑल ऑउट हो गयी। एनसीसीसी की ओर से अविनाश ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैच एनसीसीसी ने 85 रनों से जीतकर सेमीफायनल में जगह बनायी। मैन ऑफ द मैच एनसीसीसी के अविनाश को उनकी गेंदबाजी के लिये दिया गया।
अंतिम मुकाबला कार्पोरेट ग्रुप का एमपीईबी और डब्ल्यूआरडी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये एमपीईबी की टीम ने अनुपम गुप्ता के 54 रनों की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये । डब्ल्यूआरडी की ओर से सनी ने 3 विकेट लिये 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डब्ल्यूआरडी की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना सकी । एमपीईबी की ओर से अनुपम गुप्ता और धर्मेन्द्र ने 2-2 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैच एमपीईबी ने 38 रनों से जीता । मैन ऑफ द मैच एमपीईबी के अनुपम गुप्ता को दिया गया।