दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ओमान टीम के यूसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी को भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों के लिए सात साल के लिए निलंबित कर दिया है. आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने जनवरी में युसूफ अब्दुलरहमी को स्पॉट फिक्सिंग सहित चार मामलों में दोषी पाया गया था. यह मामला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए 2019 टी20 विश्व कप क्वालीफायर से जुड़ा है. आईसीसी ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यूसुफ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को मान लिया है. आईसीसी के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा है कि, ‘यह बहुत गंभीर अपराध है जहां खिलाड़ी ने कुछ गलत करने की कोशिश की. हालांकि, वह टीम के साथियों को इसमें जोड़ने में सफल नहीं रहा.’