एथलेटिक्स, गली क्रिकेट, कैरम और शतरंज के हुए फाइनल मुकाबले
भोपाल। राधारमण समूह द्वारा आयोजित पांच दिवसीय विहान स्पोर्ट्स मीट आज संपन्न हुई। मीट के अंतिम दिन गली क्रिकेट, कैरम और शतरंज के सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले हुए।
शतरंज के आज दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला अनंत अनुभव व सम्राट तथा आकिब बिलाल एवं नेहल के बीच हुआ। इन मुकाबलों में अनंत और आकिब विजेता रहे व इनका मुकाबला फाइनल में हुआ। फाइनल मुकाबले में अनंत ने आकिब को हराकर चेम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया।
कैरम बाॅय्ज सिंगल्स मुकाबले में पटेल काॅलेज के लोकेशचंद्र पवार विजेता रहे। बाॅय्ज डबल्स में मोहम्मद मुजम्मिल तथा लोकेशचंद्र पवार की जोड़ी विजेता रही। इसी प्रकार गल्र्स सिंगल्स का मुकाबला आरईसी की उन्नति मालवीय ने जीता।
आज गली क्रिकेट के अंतर्गत आरआईपीएस एवं सिस्टेक-आर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आरआईपीएस की टीम ने 3 विकिट से यह मुकाबला जीत लिया।
विहान 2020 में आज के दिन एथेलेटिक्स में 100 मीटर 200 मीटर रेस और 400 मीटर रिले रेस का मुकाबला हुआ जिसमें 100 मीटर रेस में आरआईटीएस के कमलेश मिश्रा ने प्रथम और आरआईटीएस के ही आमिर आहूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर रेस में आरआईटीएस के कमलेश मिश्रा ने प्रथम और आरआईटीएस के प्रकाश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रिले रेस में आरआईटीएस के कमलेश मिश्रा की टीम ने प्रथम स्थान एवं आरआईपीएस के योगेश्वर व आरआईपीएस के रोहन कुशवाह की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।