ताइक्वांडो खिलाड़ी अंशु दण्डोतिया ने देश को दिलाया स्वर्ण पदक

भारत के पहले खिलाड़ी जिन्होंने ग्रुप-2 रैंकिंग चैम्पियनशिप में बनाया पहला स्थान



भोपाल। यू.ए.ई के दुबई में 31 जनवरी से 2 फरवरी, 2020 तक खेली गई 8वीं फुजैरा ग्रुप-2 ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2020 में म.प्र. राज्य ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी अन्शु दण्डोतिया ने अंडर-55 किलोग्राम भारवर्ग में देश केा स्वर्ण पदक दिलाया। यह पहला अवसर है जब देश के किसी खिलाड़ी ने ग्रुप-2 रैकिंग चैम्पियनशिप में पहला स्थान अर्जित किया। चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी गौरव यादव ने अंडर-54 किलोग्राम और आयुशी सिंह ने अंडर-42 किलोग्राम भारवर्ग में देश को एक-एक कांस्य पदक दिलाया। भारतीय टीम में शामिल दिल्ली के खिलाड़ी शौर्य चैरसिया ने रजत, तथा हरयाणा की खिलाड़ी रूदाली बरूआ और सर्विसेस के अक्षय हूडा ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किए।


चैम्पियनशिप में अकादमी के 8 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो प्रशिक्षक श्री जे.एस. मांड के मार्गदर्शन में भागीदारी की। यह सभी खिलाड़ी तीसरी ईएलएल हसन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भागीदारी के लिए जोर्डन पहुंच गए है। ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी तथा संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।