- एलएनसीटी यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप
भोपाल। बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र राष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित एलएनसीटी विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में एकल खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले श्वेता चौकसे उपाध्यक्ष भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ द्वारा आकाश दुबे असिस्टेंट रजिस्ट्रार की उपस्थिति में चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया।
पुरुष वर्ग के सिंगल्स फाइनल में विशाल ने बीबीए के शुभम शाह को 15-6, 15-8 से हराकर पहला स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक पैरामेडिकल के शुभम द्विवेदी ने बीएमएलटी के कुलदीप को 15-9, 15-12 से हराकर जीता। डबल्स मुकाबले में बीएससी नर्सिंग के पुनीत तिवारी एवं अकबर अली ने एग्रीकल्चर के अंशुल एवं देवांश को 15-12, 15-11 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। पुरुष ट्रिपल में बीएमएलटी के ईशान खान, नाजरे इमाम एवं बाबर ने एग्रीकल्चर के आशीष मिश्रा, दीपेंद्र मसकोले एवं मधुसूदन गुप्ता को 15-6, 15-13 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। ट्रिपल के दूसरे सेमीफाइनल में बीकॉम के अजय साहू, गौरव प्रजापति एवं हर्ष जयवर्धन ने बीसीए के गौरव, हर्ष एवं शुभम को 15-8, 15-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता सचिव अखिलेश पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता में एलएनसीटी विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों एग्रीकल्चर, बीएससी नर्सिंग, बीकॉम, बीबीए, बीसीए पैरामेडिकल, डीएमएलटी, एमबीए, एलएलबी, आर्किटेक्चर, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन आदि के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में अंपायरिंग की भूमिका महेश सोदिया, जेनब खान, प्रियंका वर्मा, शुभम यादव, पल्लवी श्रीवास्तव, अमित सिंह आदि निभा रहे हैं।