आइसीपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कैरियर कालेज बना चैंपियन


भोपाल |कैरियर कालेज ने बीएसएसएस को छह विकेट से हराकर रॉयल ग्रेन्स कप सातवीं आइसीपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली है।


दैनिक भास्कर के अनुसार ओल्ड कैंपियन मैदान पर शुक्रवार को फाइनल में बीएसएसएस मात्र 78 रन बना पाई। दिव्यांश जैन 25 और आकाश सिंह 16 रन बना सके। कैरियर की ओर से मृदुल यादव और ह्रदेश दिवेदी 2-2 विकेट लिए। जवाब में कैरियर कालेज ने 15 ओवर में चार विकेट पर जरूरी रन बना लिए। हिर्देश ने 34 रनों की पारी खेली। मुदस्सर ने 2 विकेट लिए। हिर्देश मैन ऑफ द फाइनल रहे। पुरस्कार वितरण एमपीसीए के लाइफ टाइम मेंबर अरुणेश्वर सिंहदेव और रमेश शर्मा गुट्टू भैया ने किया। विजेता टीम को 25 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया। उपविजेता को 15 हजार मिले।
इनको मिले अवॉर्ड
मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट-अंबर हसन मैन ऑफ़ द फाइनल- हिर्देश दिवेदी बेस्ट बॉलर - रिषभ शर्मा बेस्ट बैट्समैन - राहुल तिवारी