अम्बर हसन के आतिशी शतक से बीएसएसएस कॉलेज  सेमीफाइनल में

- कॉर्पोरेट राउंड  से सीए भी सेमी फाइनल में   
-  सातवी रॉयल ग्रेन्स कप इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल. ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित रॉयल ग्रेन्स कप  सातवीं आइसीपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बीएसएस कॉलेज और कार्पोरेट वर्ग में सीए इलेवन सेमीफाइनल में पहुंची। 
पहला मुकाबला  कॉर्पोरेट ग्रुप से सेकंड इनिंग  और  सी ए के  बीच खेला गया जिसमें सीए ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया    पहले बल्लेबाजी करते हुए  20  ओवर में 6  विकट पर 182   रन बनाए जिसमें अभय   ने 61 गेंदों में 108 रन की शतकीय पारी खेली  एवं प्रखर   ने  43  गेंदों में 43   रन का योगदान दिया  सेकंड इनिंग   की ओर से सौरभ रघुवंशी   ने 4  ओवर में 33   रन देकर 3 ,एवं प्रयाग ने  4  ओवर में 8  रन देकर 1   विकेट लिया  बाद में बल्लेबाजी करने उतरी  सेकंड इनिंग    की टीम   निर्धारित 20  ओवर में 7  विकेट पर 141 रन ही बना सकी   जिसमे देवेन्द्र   ने 44 गेंदों में 52 , एवं सागर    ने 22  गेंदों में 28 एवं गौरव ने 13 गेंदों में 23  रन का योगदान दिया सीए की ओर से विजित    ने  4 ओवर में 21  रन देकर 2  एवं सौरव, चिराग,अंकुर जैन, और अभय ने 1-1 विकेट लिए  इस प्रकार इस प्रकार सीए ने यह मैच 41  रन  से जीतकर सेमी फाइनल में जगह बनाई   इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच  शतकीय पारी खेलने वाले सीए टीम के अभय रहे।
  


दिन का दूसरा  मुकाबला  कॉलेज ग्रुप से बीएसएसएस कॉलेज और बंसल कॉलेज  बीच खेला गया जिसमें बीएसएसएस ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया    पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएसएसएस  ने 20  ओवर में 4  विकट पर 280  रन बनाए जो कि इस प्रतियोगिता का सर्वाधिक स्कोर रहा  जिसमें अम्बर हसन   ने 45  गेंदों में 12 छक्के एवं 10 चोको की मदद से 124 रन बनाये, एवं राहुल तिवारी ने 35 गेंदों में 57, मुदस्सर  ने  24 गेंदों में 64   रन का योगदान दिया बंसल   की ओर से प्रिंस यादव  ने 4 ओवर में 50 रन देकर 1 विकेट, सादिक खान ने 2  ओवर में 31 रन देकत 1 विकेट एवं रनजीत  ने 4 ओवर में 61 रन देकर 1 विकेट लिए   बाद में बल्लेबाजी करने उतरी बंसल   की टीम   निर्धारित 20  ओवर में 8  विकेट पर 145 रन ही बना सकी  जिसमे दिव्यांश     ने 19 गेंदों में 22  ,  शिवम् नामदेव ने नाबाद 9 गेंदों में  17  एवं  अकबर     ने  12 गेंदों में 16  रन का योगदान दिया बीएसएसएस कॉलेज की ओर से मुदस्सर आलम   ने  3  ओवर में 25 रन देकर 2  विकेट एवं ऋषि परिहार  ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए    इस प्रकार बीएसएसएस ने यह मैच 135 रन  से जीत  लिया और सेमी फाइनल में अपनी जगह  बनाई  इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच  शानदार शतक लगाने वाले बीएसएसएस कॉलेज  के  अम्बर हसन   रहे