अंबर हसन के शतक से जीता बीएसएसएस, सेमीफाइनल में


भोपाल। मैन ऑफ द मैच अंबर हसन (124) के शतक से बीएसएसएस ने बंसल को 135 रनों से हराते हुए इंटर कॉलेज प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर बीएसएसएस 280 रन खड़ा किया। यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में बंसल की टीम 145 रन ही बना सकी।