औबेदुल्लागंज के अदनान ने तानी गुलेल, बने चैंपियन


  • एलएनसीटीएस को शॉर्ट पिच क्रिकेट का मिला खिताब

  • जेएनसीटी प्लानेट स्पोर्ट्स


भोपाल। एलएनसीटी ग्रुप द्वारा आयोजित प्लानेट स्पोर्ट्स में जय नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल में खेले जा रही प्रतियोगिताओं में आज स्लिंगशॉट स्पोर्ट्स में औबेदुल्लागंज के अदनान खान ने 69 अंकों के साथ प्रथम एवं जेएनसीटी  कॉलेज के विपिन जैन ने 52 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया शॉर्ट पिच क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटीएस में स्कूल आफ फार्मेसी को रोमांचक मुकाबले में 23 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया विजेता टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनस 96 श्याम 49 रनों की बदौलत निर्धारित 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल ऑफ़ फार्मेसी की टीम निर्धारित 8 ओवरों में 3 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी जिसमें फय्याज ने सर्वाधिक 93 रनों का योगदान दिया गली क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने औबेदुल्लागंज स्टार को 5 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया 5 ओवर के रोमांचक मुकाबले में एलएनसीटी में पहले खेलते हुए 47 रन बनाए जवाब में ओबैदुल्लागंज स्टार के पूरे खिलाड़ी 4.3 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हो गए इंदौर क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में  एलएनसीटी एक्सीलेंस ने  फार्मेसी को 6 रनों से हराकर  खिताब जीता पुरस्कार वितरण श्रीमती पूनम चोकसे वाइस चेयरपर्सन एलएनसीटी ग्रुप द्वारा डॉ जे के जैन डायरेक्टर बीएल राय एडमिनिस्ट्रेशन, डॉ संजय गुमास्ता प्राचार्य जेएनसीटी की उपस्थिति में किया गया जिसमें विजेता एवं उपविजेता सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का अवार्ड स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के निर्मल को तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब एलएनसीटीएस के अनस खान को दिया गया कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया