भोपाल हारा पर, जय देवनानी ने जीता दिल


  • all india फेथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट

  • डीवाई पाटील अकादमी की लगातार दूसरी जीत



Bhopal NST.सलामी बल्लेबाज जय देवनानी के 70 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों के सहारे 97 रनों की पारी के बावजूद भोपाल वारियर्स को डी वाई पाटिल अकादमी के खिलाफ all india फेथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वही डीवाई पाटील अकादमी मुंबई ने  20 लाख रुपए इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में  दूसरी जीत दर्ज की । फेथ क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में गुरुवार को मुंबई ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाए। इसमें अब्दुल्ला के 62 रन के अलावा चिन्मय सुतार ने 34 रनों की पारी खेली। भोपाल की ओर से सलमान बेग ने दो विकेट लिए। जबकि अनुभव अग्रवाल, शुभम शुक्ला और प्रत्युष चटर्जी को 1-1 विकेट मिले। जवाब में भोपाल  20 ओवर में नौ विकेट पर 154 रनों तक पहुंच पाई। इसमें  प्रत्युष ने 22 रनों का योगदान दिया। मुंबई की ओर से सुबोध भाटी ने तीन विकेट लिए। इकबाल अब्दुल्ला काे दो सफलता मिली। जबकि हरमीत सिंह और अर्जुन तेंडुलकर को 1-1 विकेट मिले। इकबाल अब्दुल्ला और जय देवनानी को संयुक्त मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें एलसीटी ग्रुप की एमडी श्वेता चौकसे ने पुरस्कृत किया।