भोपाल में लगेगा इंटरनेशनल क्रिकेटर्स का मेला
स्वागत के लिए Faith क्रिकेट क्लब भोपाल तैयार
8 से 15 मार्च तक अखिल भारतीय faith कप T20 क्रिकेट टूर्नामेंट
भोपाल.Faith क्रिकेट क्लब भोपाल द्वारा 8 से 15 मार्च तक अखिल भारतीय faith कप T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अंतरराष्ट्रीय सुविधा युक्त मैदान पर भोपाल में किया जा रहा है. स्पर्धा का शुभारंभ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स जहीर खान करेंगे इस मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा तथा मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन के सचिव संजीव राव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
विजेता को 10 लाख विजेता को 5 लाख का इनाम.
टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं विजेता टीम को 10 लाख तथा उपविजेता टीम को ₹5 लाख का नगद इनाम प्रदान किया जाएगा साथ ही खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच मैन आफ द टूर्नामेंट मैन ऑफ द फाइनल आदि पुरस्कार भी दिए जाएंगे फरीद क्रिकेट क्लब की डायरेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि वेद क्रिकेट क्लब का मैदान एक ऐसा स्थान है जो वर्तमान समय में खेल की मांग के हिसाब से तैयार किया गया है यहां पर 72 गज की दो बाउंड्री वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मैदान तैयार किए गए हैं एक मैदान में फ्लड लाइट लगाई गई है जिसके दूधिया रोशनी में मैच खेले जाएंगे दोनों मैदानों पर गत 10 प्रैक्टिस विकेट भी हैं हमारे प्रदेश में ऐसी सुविधा किसी भी अन्य स्थान पर उपलब्ध नहीं है.
लीग कम नाक आउट पद्धति से होंगे मुकाबले
प्रतियोगिता मिली कम नाक आउट पद्धति से सभी मुकाबले खेले जाएंगे प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है.प्रतीक ग्रुप में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित होंगे 14 मार्च को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे तथा फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा स्पर्धा के दौरान प्रतिदिन दो मैचों का आयोजन होगा पहला मुकाबला दोपहर 1:00 बजे से तथा दूसरा मुकाबला शाम 7:00 बजे से दूधियारोशनी में खेला जाएगा.
इंटरनेशनल सितारों का का लगेगा मेला
टूर्नामेंट में खरीद क्रिकेट क्लब भोपाल वेस्टर्न रेलवे मुंबई एनएससी क्रिकेट क्लब दिल्ली शिवाय क्रिकेट क्लब मुंबई d.y. पाटील क्रिकेट क्लब मुंबई एयर इंडिया दिल्ली दिल्ली तथा भोपाल वारियर्स की टीमें भाग ले रही हैं. इन teams मैं इंटरनेशनल क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा नमन ओझा ईश्वर पांडे मोहित शर्मा,उन्मुक्त चंद , jalaj सक्सेना, पवन नेगी राहुल तेवतिया प्रवीण तांबे शिवम शर्मा राहुल बाथम इकबाल अब्दुल्ला अंकित शर्मा हिम्मत सिंह जैसे कई खिलाड़ी अपने खेल का जो क्रिकेट ग्राउंड पर दिखाएंग
लॉर्ड्स जैसा अनुभव करेंगे दर्शक
फिर क्रिकेट ग्राउंड की बाउंड्री और सभी सुविधाओं को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन की तर्ज पर तैयार किया गया है यहां पर दर्शक न्यूजीलैंड जैसा भी फील करेंगे क्योंकि माउंटेन ग्रॉस की बैठक व्यवस्था बनाई गई