भोपाल टीम का ट्रेनिंग कैंप स्थगित

भोपाल. चेन्नई में अगले माह आयोजित होने वाले जूनियर नेशनल हॉकी टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी भोपाल टीम का ट्रेनिंग कैंप स्थगित कर दिया गया है। इसी के साथ सीनियर टीम की तैयारी भी फिलहाल बंद हो गई है। सीनियर टीम को आॅल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट रामपुर में हिस्सा लेने जाना था। कोरानावायरस के चलते हॉकी इंडिया ने सभी टूर्नामेंट फिलहाल स्थगित कर दिए हैं। इधर मप्र में भी सभी खेल गतिविधियां बंद कर दी गई हंै। हॉकी भोपाल के सचिव ओलिंपियन सैयद जलालुद्दीन रिजवी बताते हैं कि कैंप 12 दिनों से चल रहा था। इसमें शहर के 30-35 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे। इन्हें शादाब खान कोचिंग दे रहे थे। लेकिन सभी गतिविधियां बंद होने से कैंप भी बंद करना पड़ा। अब 31 मार्च के बाद स्टेडियम खुलेंगे तो आगे की तैयारी करेंगे।
उन्होंने बताया कि 20 मार्च से ऐशबाग स्टेडियम में ही सीनियर टीम का कैंप भी शुरू होने वाला था। लेकिन इसे भी टाल दिया गया है। रामपुर में टूर्नामेंट इसी माह के आखिरी सप्ताह में खेला जाना था। रिजवी ने कहा कि जैसे ही हमें हॉकी इंडिया से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की नई तारीखें मिल जाएंगे। वैसे ही हम राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियां शुरू कर देगे।