Corona शेन वॉर्न शराब छोड़ बनाने लगे सैनिटाइजर

सिडनी: महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को थामने के लिए पूरी दुनिया एकजुट हो गई है. सब एकदूसरे का साथ दे रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ी दूर कैसे रह सकते थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न भी मदद के लिए सामने आए हैं. वॉर्न ने बताया कि उनकी कंपनी अब शराब नहीं बना रही है. वह इसकी जगह एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर बना रही है, ताकि कोरोना वायरस से लड़ने में मदद की जा सके. 
ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए अपने देश में 14 दिन की सेल्फ आइसोलेशन पॉलिसी बनाई है. इसके बावजूद वहां छह लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में 9000 से अधिक लोग इस महामारी के चलते काल के गाल में समा गए हैं. भारत में अब तक करीब 200 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से चार की मौत हो गई है. टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लेने वाले शेन वॉर्न की कंपनी ने इन्हीं कारणों से शराब की बजाय सैनिटाइजर बनाने का फैसला लिया है. सेवनजीरोएट नाम उनकी कंपनी पहले ‘जिन’ (एक तरह की शराब) बनाती थी.