डीवाई पाटील अकादमी अंतिम ओवर में जीती


  • रैन स्टार को दो विकेट से हराया


भोपाल।  डीवाई पाटील अकादमी मुंबई ने फेथ कप डे/नाइट टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसने रैन स्टार को दो विकेट से हराया। केविन मैन ऑफ द मैच रहे।
फेथ मैदान रातीबड़ पर खेले गए मैच में रैन स्टार ने  20 ओवर में सात विकेट पर 160 रन बनाए। इसमें वैभव ने 48 तथा दीपक पूनिया ने 34 रनों की पारी खेली। हर्षित कौशिक ने 17 रनों का योगदान दिया। डीवाई पाटील अकादमी की ओर से अर्जुन तेंडुलकर ने दो विकेट लिए। इकबाल अब्दुल्ला को भी विकेट मिले। सुबोध भाटी, मुकेश चौधरी और अमन खान के हिस्से एक-एक विकेट आए। जवाब में डीवाई पाटील अकादमी ने  19.5 ओवर में आठ विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया।  केविन ने 39 गेंदों में 53 अौर अमन ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए। अर्जुन तेंडुलकर  सात गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए। सरफराज ने अविजित 16 रन बनाए।  उधर से वैभव ने तीन विकेट लिए। सुनील और हर्षित ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। केविन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें रिलायवल ग्रुप के रियाजउद्दीन और भाेपाल डिवीजन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असद बेग ने पुरस्कृत किया। 
आज के मैच
फेथ क्रिकेट क्लब - रैन स्टार 1.30 बजे
डीवाई पाटील अकादमी- वेस्टर्न रेेलवे मुंबई 7.00 बजे