एलएनसीटी की प्रियंका एवं पल्लवी खेलेगी खेलो इंडिया में स्नो रग्बी


भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल की एमटेक की छात्रा प्रियंका वर्मा एवं एलएनसीटी विश्वविद्यालय की नर्सिंग की छात्रा पल्लवी श्रीवास्तव का चयन खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए मध्यप्रदेश स्नो रग्बी टीम में हुआ है। उक्त जानकारी देते हुए रग्बी एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया विंटर गेम्स में रग्बी में 8 महिला एवं 8 पुरुष टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता गुलमर्ग कश्मीर में 6 से 12 मार्च तक आयोजित की जा रही है। रग्बी टीम में प्रदेश 10 पुरुष एवं 10 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। एलएनसीटी की खिलाडिय़ों को डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप श्रीमती श्वेता चौकसे उपाध्यक्ष भारतीय महिला फुटबॉल संघ एवं पूजाश्री चौकसे मैनेजिंग डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप ने पुष्पगुच्छ एवं किट देकर शुभकामनाएं दी। खिलाडिय़ों को डॉ. कैलाश श्रीवास्तव प्राचार्य, डॉ. अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, डॉ. सुनील सिंह ओएसडी, डॉ. अमित बोध उपाध्याय, पंकज जैन खेल अधिकारी, जेनब खान, अखिलेश पटेल, अनुराग चौकसे आदि ने शुभकामनाएं दी है।