घुड़सवारी: फराज ने मध्य प्रदेश को दिलाए दो स्वर्ण


  • खेल संचालक की बधाई 


भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी फराज खान ने  मेरठ उत्तर प्रदेश में खेली जा रही सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक किया है। फराज ने यह पदक नोवाइस क्राॅस कन्ट्री और प्री-नोवाइस क्राॅस कन्ट्री इवेन्ट में हार्लीकेन अश्व पर प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को दिलाए। राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि फराज खान ने एशियन गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह स्वर्ण पदक जीते। उन्हें मेजर जनरल अनिल राणा द्वारा मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। फराज खान द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर संचालक खेल  व्ही.के. सिंह प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। मध्य प्रदेश घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन भागीरथ ने बताया कि सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी आदर्श राठौर और आनंद झाला ने भी भाग लेकर प्रदर्शन किया लेकिन यह दोनों खिलाड़ी शीर्ष स्थान तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकें। उन्होंने बताया कि फराज खान ने सबसे कम 25.1 पैनाल्टी लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया। एशियन गेम्स के लिए तैयार किए जाने वाले रोड़मैप और नवम्बर-दिसम्बर-2020 में होने वाले ट्रायल से पहले सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में फराज खान का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जिसने उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है। फराज ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 07 पदक देश को दिलाये है, जिनमें तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। इसी तरह फराज खान ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 22 और हार्स शो में 98 पदक अर्जित किए हैं।