ग्राउंड पर सन्नाटा, तो हलचल ऑन लाइन


  • - शतरंज का ऑनलाइन टूर्नामेंट शुरू


नेशनल स्पोर्ट्स  टाइम्स. भोपाल। कोरोना के कहर के चलते देश लॉक डाउन है ऐसे में घरों से न निकलने और एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं और हर प्रकार से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ऐसे में खिलाडिय़ों को यदि ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट खेलने का मौका मिले तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। इस प्रकार का प्रयोग हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चैस में होता रहा है, लेकिन अब इसका प्रयोग भोपाल समेत प्रदेश के सभी शहरों में भी किया जा रहा है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मप्र चेस एसोसिएशन और इससे जुड़ी लगभग सभी इकाइयां इन दिनों आनलाइन टूर्नामेंट में व्यस्त है। 
इंदौर में कोरोनावायरस के इफैक्ट को देखते हुए शतरंज प्रशिक्षक ऋषभ जैन ने बच्चों के लिए ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट शुरू किया है। इसके अंतर्गत सभी बच्चे अपने-अपने घर से लैपटॉप या डेस्कटॉप के माध्यम से गेम खेल सकते हैं। 
ऋषभ के मुताबिक ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट में 30 खिलाडिय़ों को कल तक चिन्हित किया गया है। शुरुआती दौर में खिलाडिय़ों ने एक से बढ़कर एक चालों का प्रदर्शन किया।


ऑनलाइन भरी जाती है एंट्री फीस
जैन बताते हैं कि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए ऑनलाइन एंट्री लेनी होती है फिर बोर्ड और प्रतिद्वंदी खिलाड़ी के नाम की जोड़ी बनाई जाती है ऑनलाइन स्लॉट आवंटित होने के बाद खिलाडिय़ों को बोर्ड दिखाई देगा जिसके लिए उसके पेटीएम के माध्यम से एंट्री फीस जमा करानी होती है। ऋषभ जैन के अनुसार यूजर पासवर्ड आवंटित होने के बाद खिलाड़ी जहां ऑनलाइन टूर्नामेंट खेल सकता है।


ऑनलाइन ही जमा होगी विनिंग राशि
ऋषभ जैन के अनुसार एंट्री जमा करने की अनिवार्यता के बाद मैच खत्म होने के बाद विजेताओं को विनिंग राशि भी ऑनलाइन ही भेजी जाएगी और सर्टिफिकेट भी भेज दिया जाएगा