जहीर बोले... जो मेहनत करेगा वही टीम इंडिया में खेलेगा

जहीर बोले... जो मेहनत करेगा वही टीम इंडिया में खेलेगा
T20 वर्ल्ड कप में इतिहास दोहरा सकती है टीम इंडिया
भोपाल. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेटर जहीर खान ने कहा है कि टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर खिताब की उम्मीद है. 
क्रिकेट में चुनौतियों के सवाल पर जहीर खान ने कहा कि क्रिकेट मेरे लिए भी एक बड़ी चुनौती रहा इस चुनौती के लिए मैंने मेहनत की और टीम इंडिया के लिए खेला अब भी ऐसा ही माहौल है जो मेहनत करेगा वहीं टीम इंडिया में खेलेगा.
ऑल इंडिया T20 कप क्रिकेट का उद्घाटन करने पहुंचे जहीर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया के प्रदर्शन को टेस्ट और oneday के प्रदर्शन से T20 में नहीं आंका जा सकता. इस समय टीम इंडिया में क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि आगामी टूर्नामेंट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. जहीर खान ने टीम इंडिया में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर कहा कि इससे टीम के प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि बड़े टूर्नामेंट के पहले प्रयोग होना आवश्यक है इससे पता चलता है कि कौन सा खिलाड़ी कितना मजबूत है.
टी20 क्रिकेट की अधिकता के चलते टेस्ट क्रिकेट पर पड़ रहे प्रभाव को नकारते हुए उन्होंने कहा कि दोनों फॉर्मेट अपनी अपनी जगह पर हैं खिलाड़ी दोनों फार्म टो के लिए अलग-अलग माइंडसेट रखता है. इसलिए T20 क्रिकेट का टेस्ट क्रिकेट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. 
जहीर खान ने faith क्रिकेट क्लब ग्राउंड की तारीफ करते हुए कहा कि देश में इस तरह के बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर से क्रिकेट और मजबूत हो रहा है.
विराट कोहली की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विराट कोहली अभी फिट है उनको लेकर कोई कमेंट नहीं किया जा विराट बहुत अच्छा खेल रहे हैं.


भोपाल सुंदर फिर आना चाहूंगा
भोपाल की खूबसूरती और स्वच्छता की तारीफ करते हुए जहीर खान ने कहा कि भोपाल काफी सुंदर है और दोबारा मौका मिला तो यहां मैं फिर आना चाहूंगा. बता दें कि आज सुबह एयरपोर्ट पर उतरते ही वे सीधे एमआरएफ एकेडमी में मित्र रहे संजय पांडे से मिलने उनके घर अवधपुरी पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने पुराने दिनों की याद को ताजा किया और संजय पांडे से गपशप भी की.


वापसी कर सकते हैं धोनी
टीम इंडिया से बाहर चल रहा है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जहीर खान ने उम्मीद जताई कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ सकता और उसे छोड़ना भी नहीं चाहिए.


महिलाओं पर सेमीफाइनल में खेलने का दबाव फाइनल में था.....
महिल t20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर जहीर खान ने कहा कि वर्ल्ड कप के फाइनल में हार को निराशाजनक नहीं मानना चाहिए ऐसे मौके हमें इंस्पायरर करते हैं. महिला टीम में युवा प्रतिभाएं हैं ऐसी प्रतिभाओं को हमें सपोर्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल खेले बिना पहुंची फाइनल में टीम इंडिया के ऊपर दबाव था फिर भी प्रदर्शन अच्छा रहा आगे यह महिला टीम की खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे यह सब लोग देखेंगे.


लकी हूं कि मुझे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला: जोगिंदर सिं
2007 वर्ल्ड कप T20 जीत के हीरो रहे जोगिंदर सिंह ने कहां गई मैं लकी हूं कि टीम इंडिया के लिए मुझे खेलने का मौका मिला और आभारी हूं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और गेंदबाजी दी. उस भरोसे पर मैं खरा उतरा और उनके मुताबिक गेंदबाजी कर पाया. उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि टीम इंडिया की बेंच स्टैंड काफी मजबूत है और वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी.