जहीर बोले..T20 वर्ल्ड कप में इतिहास दोहरा सकती है टीम इंडिया

जहीर बोले..T20 वर्ल्ड कप में इतिहास दोहरा सकती है टीम इंडिया
भोपाल. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर जहीर खान ने कहा है कि टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर खिताब की उम्मीद है.
ऑल इंडिया T20 कप क्रिकेट का उद्घाटन करने पहुंचे जहीर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया के प्रदर्शन को टेस्ट और oneday के प्रदर्शन से T20 में नहीं आंका जा सकता. इस समय टीम इंडिया में क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि आगामी टूर्नामेंट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. जहीर खान ने टीम इंडिया में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर कहा कि इससे टीम के प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि बड़े टूर्नामेंट के पहले प्रयोग होना आवश्यक है इससे पता चलता है कि कौन सा खिलाड़ी कितना मजबूत है.
टी20 क्रिकेट की अधिकता के चलते टेस्ट क्रिकेट पर पड़ रहे प्रभाव को नकारते हुए उन्होंने कहा कि दोनों फॉर्मेट अपनी अपनी जगह पर हैं खिलाड़ी दोनों फार्म टो के लिए अलग-अलग माइंडसेट रखता है. इसलिए T20 क्रिकेट का टेस्ट क्रिकेट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. 
जहीर खान ने faith क्रिकेट क्लब ग्राउंड की तारीफ करते हुए कहा कि देश में इस तरह के बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर से क्रिकेट और मजबूत हो रहा है.
विराट कोहली की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विराट कोहली अभी फिट है उनको लेकर कोई कमेंट नहीं किया जा विराट बहुत अच्छा खेल रहे हैं.


टीम इंडिया की बेंच स्ट्रैंथ मजबूत: जोगिंदर सिंह
2007 वर्ल्ड कप T20 जीत के हीरो रहे जोगिंदर सिंह ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि टीम इंडिया की बेंच स्टैंड काफी मजबूत है और वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी.