- करेंगे अखिल भारतीय फेथ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन और डबल क्रिकेट ग्राउंड का लोकार्पण
- पहले मुकाबले में भोपाल के 'छोरों' के सामने होंगे दिल्ली के 'दुलारे'
भोपाल. कल रविवार आठ मार्च को दुनिया भर में महिला दिवस पर महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, इस मौके भोपाल में पुरुषों के फटाफट क्रिकेट का धमाका होने जा रहा है। मौका होगा अखिल भारतीय फेथ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का महासंग्राम। यह टूर्नामेंट 15 मार्च तक चलेगा। टूर्नामेंट के उद्घाटन में जहां इंटरनेशनल क्रिकेटर जहीर खान आकर्षण का केंद्र रहेंगे वहीं समापन के मौके पर हरभजन सिंह खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करेंगे।
फेथ क्रिकेट क्लब के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह तोमर ने नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स को बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में फेथ ग्रुप रविवार सुबह एक कार्यक्रम आयोजित करेगा। जबकि इंटरनेशनल क्रिकेटर जहीर खान की उपस्थिति में रविवार शाम चार बजे टूर्नामेंट के शुभारंभ के साथ रातीबड़ स्थित फेथ क्रिकेट क्लब के डबल क्रिकेट ग्राउंड का लोकार्पण भी होगा। इस मौके पर भारत को पहला विश्व टी-20 खिताब दिलाने वाले क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा एवं मध्यप्रदेश प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजीव राव स्पेशल गेस्ट के रूप में उपस्थित रहेंगे।
श्री तोमर ने बताया कि फेथ क्रिकेट क्लब मैदान पर दूधिया रोशनी के बीच भव्य ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, विजेता टीम को 10 लाख तथा उपविजेता टीम को 5 लाख रुपए का नगद इनाम किया जाएगा। इसके साथ ही खिलाडिय़ों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच, मैन आफ द टूर्नामेंट मैन ऑफ द फाइनल आदि पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। फेथ क्रिकेट क्लब का मैदान एक ऐसा स्थान है जो वर्तमान समय में खेल की मांग के हिसाब से तैयार किया गया है, जो मध्यप्रदेश में इकलौता मैदान है।
फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर चमकेंगे ये सितारे
इंटरनेशन क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा, सरफराज खान, मनन वोहरा, इकबाल अब्दुल्ला, अभय कुरुविला, नमन ओझा, धवल कुलकर्णी, हरमीत सिंह, सतीश सावंत, असद पठान, दिनेश लाल, मोहित शर्मा, पवन नेगी, उन्मुक्त चंद, राहुल तेवतिया, हिम्मत सिंह, रणधीर सिंह, अपूर्व वानखेड़े केदार, हरप्रीत सिंह भाटिया, पवन सुयाल, मनजोत कालरा, जोगिंदर सिंह, शिवम शर्मा, विकास मिश्रा, जोंटी सिद्धू, ईश्वर पांडे, अंकित शर्मा रजत पाटीदार, पुनीत दाते, राहुल बाथम, अंकुश सिंह, जयदेव नानी, अश्विन दास सहित कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सितारे टूर्नामेंट के दौरान खेलते नजर आएंगे।
यह टीमें लेंगी टूर्नामेंट में भाग
डीवाय पाटिल, एयर इंडिया, वेस्टर्न रेलवे मुंबई, शिवाय मुंबई, रैन स्टार दिल्ली, एसएंडसी क्रिकेट क्लब दिल्ली एवं फेथ क्रिकेट क्लब और भोपाल वारियर्स
रोजाना एक मैच दूधिया रोशनी
टूर्नामेंट के दौरान रोजाना दो मैच खेले जाएंगे। एक मैच दोपहर से, जबकि दूसरा शाम को दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। वहीं 11 मार्च को तीन मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए बनाए गए दो ग्रुपों से शीर्ष-2 टीमें सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई करेंगी।
होली के साथ क्रिकेट का लुत्फ उठाएंगे दर्शक
टूर्नामेंट की खास बात है कि होली के दिन 10 मार्च को भी दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहला मुकाबला फेथ क्रिकेट क्लब और वेस्टर्न रेलवे के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे मुकाबले में शिवाय मुंबई और एसएंडसी क्लब दिल्ली आमने सामने होंगे, तो दर्शक भी इस दिन होली के साथ साथ क्रिकेट का भी मजा उठा सकते हैं। यहां वो अपनी होम क्रिकेट टीम फेथ क्रिकेट क्लब को होली के रंग के साथ चीयर्स भी कर सकते हैं।
दर्शकों का मन मोह लेती है ग्राउंड की खूबसूरती
फेथ क्रिकेट क्लब परिसर में बने दो 72 यार्ड बाउंड्री वाले ग्राउंड अपनी खूबसूरती से अनायास ही अपनी ओर खिलाडिय़ों और दर्शकों का मन मोह लेते हैं। ग्रांउड में पूरी हरियाली तो है ही, इसके साथ इंग्लैंड के ओवल और लार्ड ग्राउंड की तर्ज पर लगी 'पिकेट फेंस' इसकी खूबसूरती और बढ़ा देती है। वहीं न्यूजीलैंड के क्रिकेट ग्राउंड की तर्ज पर घास पर बैठक मैच देखने का आनंद दर्शकों को लुभाती है।
ऐसे होगी भिडंत
8 मार्च फेथ क्रिकेट क्लब बनाम एसएंडसी क्रिकेट क्लब दिल्ली
9 मार्च शिवाय मुंबई बनाम फेथ क्रिकेट क्लब
एसएंडसी क्रिकेट क्लब दिल्ली बनाम वेस्टर्न रेलवे
10 मार्चफेथ क्रिकेट क्लब बनाम वेस्टर्न रेलवे
शिवाय मुंबई बनाम एसएंडसी क्रिकेट क्लब दिल्ली
11 मार्च शिवाय मुंबई बनाम वेस्टर्न रेलवे
भोपाल वारियर्स बनाम रैन स्टार
डीवाय पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी बनाम एयर इंडिया
12 मार्च डीवाय पाटिल स्पोट्र्स अकादमी बनाम भोपाल वारियर्स
एयर इंडिया बनाम रैन स्टार
13 मार्च डीवाय पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी बनाम रैन स्टार
एयर इंडिया बनाम भोपाल वारियर्स
14 मार्च पहला सेमीफाइनल: ग्रुप ए टॉप टीम बनाम ग्रुप बी सेकेंड टीम
दूसरा सेमीफाइनल: ग्रुपबी टॉप टीम बनाम ग्रुप ए सेकेंड टीम
15 मार्च फाइनल मुकाबला एवं समापन कार्यक्रम