जॉन्टी रोड्स ने कहा..डिविलियर्स की वापसी से कुछ क्रिकेटरों को होगी परेशानी

नई दिल्ली . साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी को पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने भी अपना समर्थन दिया है। जॉन्टी ने कहा कि अगर डिविलियर्स की वापसी से साउथ अफ्रीका टीम के टी20 वल्र्ड कप जीतने के चांस बढ़ते हैं तो फिर उनकी वापसी जरूर होनी चाहिए। हालांकि जॉन्टी ने यह भी कहा कि संन्यास के बाद डिविलियर्स की वापसी से कुछ क्रिकेटरों को परेशानी भी होगी। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में कोच पद की कमान संभालने के बाद मार्क बाउचर कई बार यह साफ कर चुके हैं कि वह चाहते हैं एबी डिविलियर्स टीम में वापसी करें। अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वल्र्ड कप को लेकर फोकस कर रही है, जो इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा। बाउचर ने डिविलियर्स को यह साफ कर दिया है कि वह इस बार होने वाले आईपीएल के बाद अपनी वापसी पर अपना फैसला साफ कर दें।  क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए डिविलियर्स ने कहा, 'एबी डिविलियर्स की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर मैं तो बेहद उत्साहित हूं, लेकिन उनके इस फैसले से कुछ मौजूदा क्रिकेटरों को निराशा हो सकती है। क्योंकि डिविलियर्स की वापसी का मतलब होगा कि वे क्रिकेटर जो अभी प्लेइंग ङ्गढ्ढ का हिस्सा हैं, डिविलियर्स के आने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें बेंच पर बैठना होगा। रोड्स ने कहा कि डिविलियर्स की वापसी का फैसला बेहद रोचक होने वाला है क्योंकि यह एक मुश्किल फैसला है। आप चाहते हैं कि आपकी बेस्ट टीम खेले... लेकिन यह उस खिलाड़ी के लिए तब मुश्किल होगा, जिसे डिविलियर्स के आने से बाहर बैठना पड़ेगा। आप जानते हैं कि एबी (डिविलियर्स) बेहद खास खिलाड़ी हैं, तो आप उनके लिए एक उदाहरण रखना चाहते हैं कि उनके जैसा खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका के लिए फिलहाल नहीं खेल रहा है... मेरा मतबल हैं कि फिर आप उन्हें क्यों चुन रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि इस बार बहुत से लोगों की निगाह उन पर होगी कि वह आईपीएल में कैसा खेल रहे हैं। लेकिन मैंने उन्हें बिग बैश में भी खेलते देखा है, वह सचमुच क्लास खिलाड़ी हैं। लेकिन मैं इस उदाहरण को लेकर श्योर नहीं हूं, जो उनकी वापसी से सेट होगा। अगर आप टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो आप कुछ भी कर लेंगे। ऐसा करके आप कोई नियम नहीं तोड़ रहे लेकिन आप एक उदाहरण रख रहे हैं और आपके इस फैसले से उन खिलाडयि़ों पर असर पड़ेगा, जो डिविलियर्स की वापसी के चलते टीम से अपना स्थान गंवाएंगे।' जॉन्टी रोड्स ने आगे कहा, हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि जब वर्ल्ड कप में वह खेलेंगे तो उन्हें खेलते देख शानदार महसूस होगा।
इनपुट: मीडिया रिपोर्ट