- आईईएस यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स कार्निवल
भोपाल। आईईएस यूनिवर्सिटी द्वारा मेगा स्पोट्र्स कार्निवल का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया जा रहा है। आईईएस मेगा स्पोट्र्स कार्निवल में सर्वप्रथम बास्केटबॉल टूर्नामेंट के बाद कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे आईईएस सहित एलएनसीटी, ओर्यंटल, वीएनएस, भाभा आदि 8 टीमो ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में सेमी फ़ाइनल मुकाबलो की विजेता टीम के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला खेला गया आईईएस मेगा कबड्डी टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला आईईएस एवं वीएनएस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमे एक रोमांचक मैच के बाद आईईएस कॉलेज की टीम ने मैच को 34-21 से जीत ट्रॉफी पर कब्जा किया। फ़ाइनल मुक़ाबले के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रोफ आर सी माहेश्वरी, डीन आकडेमिक्स, आईईएस यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया उनहों टूर्नामेंट के विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडिय़ो को बधाई दी साथ ही ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट भेट कर उन्हे सम्मानित किया।