कैच छोड़ा तो अर्जुन हुए ट्रोल, भोपाली दर्शक बोले..पापा (तेंदुलकर) बहुत गुस्सा होंगे


  • फेथ कप में खेल रहे सचिन के पुत्र को देखने उमड़ रहे दर्शक


भोपाल. नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स. यूं तो भोपाल में नेशनल-इंटनेशनल आजकल क्रिकेट सितारों का मेला लगा हुआ है, लेकिन इनमें जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो हैं अर्जुन! जो सचिन तेंदुलकर के पुत्र हैं और डीवाय पाटिल अकादमी की ओर से खेल रहे हैं। गुरुवार को भोपाल वारियर्स के खिलाफ मैच में अर्जुन ने दो कैच छोड़े, इस दौरान वे भोपाल दर्शकों से ट्रोल हो गए। भोपाल दर्शकों ने सिर्फ हूटिंग की बल्कि कमेंट भी किए कि ऐसे कैच पकड़ोगे तो पापा (सचिन तेंदुलकर) बहुत गुस्सा होंगे। 
रातीबढ़ स्थित फेथ क्रिकेट क्लब मैदान पर चल रहे ऑल इंडिया फेथ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कल दो मुकाबले खेल गए, जिसमें पहला मुकाबला डी वाय पाटिल अकादमी नवी मुंबई और भोपाल वारियर्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला डी वाय पाटिल अकादमी ने 15 रन से जीता। दूसरे मुकाबले में रैन स्टार ने एयर इंडिया को छह विकेट से हराया। दोनों मुकाबलों के दौरान जो सबसे ज्यादा चर्चित वो अर्जुन तेंदुलकर रहे। 
मैच के दौरान 16वें ओवर में अर्जुन भोपाल वारियर्स के प्रत्यूष चटर्जी का कैच नहीं कर पाए। जब वह फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी सुबोध भाटी की उछालभरी गेंद बल्ले का टॉप एज लेकर शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर खड़ी हो गई। यह कैच अर्जुन से जज नहीं हुआ और उनके सामने ही टपक पड़ा। जैस ही कैच टपका दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी, एक दर्शक ने अर्जुन पर कमेंट किया..अरे ये तो .... है। इसके बाद अगली ही गेंद पर उसी जगह फिर कैच उठा, अर्जुन ने कोशिश तो की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए और मैदान पर गिर पड़े, इसके बाद दर्शक जोर-जोर से चिल्ला उठे। ऐसे फिल्डिंग करोगे तो पापा बहुत गुस्सा होंगे। इसके बाद कप्तान इकबाल अब्दुल्ला ने वहां से हटाकर स्लिप पर लगा दिया और अगली ही गेंद पर उठे कैच को अर्जुन ने गिरते-गिरते पकड़ लिया। इसके बाद दर्शकों की शाबाशी भी अर्जुन के लिए आई ..वेलडन जूनियर ! इस बाद अगले ओवर में अर्जुन ने एक और बेहतरीन कैच पकड़ा। मैच के दौरान की गई गेंदबाजी में उनकी स्पीड को देखकर दर्शकों ने अर्जुन की सराहना भी की।