सातवीं इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगित
भोपाल. ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित सातवीं आइसीपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मुकाबला कैरियर कॉलेज और जागरण यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया जिसमें जागरण ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया कैरियर कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकट पर 113 रन बनाए जिसमें हिरदेश द्विवेदी ने 26 गेंदों में 31 प्रणव राय ने 22 गेंदों में 20 एवं आदर्श मिश्र ने 25 गेंदों में 15 रनों के योगदान दिया जागरण की ओर से सिद्धार्थ शर्मा ने 2 ओवर में 8 रन देकर 3 शुभम सक्सेना ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 एवं राहुल यादव ओर मयंक ने 1-1विकेट लिया बाद में बल्लेबाजी करने उतरी जागरण की टीम 16.3ओवर में 10 विकेट पर 71 रन ही बना सकी जागरण की ओर से निखिल 26 गेंदों में 14 कप्तान शुभम सक्सेना ने 13 गेंदों में 12 पीयूष ने 21 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया कैरियर की ओर से विष्णु आहूजा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 हिरदेश ने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए इस प्रकार कैरियर कॉलेज ने यह मैच 42 रन से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच कैरियर कॉलेज के हिरदेश द्विवेदी रहे .दिन का दूसरा मुकाबले कॉरपोरेट ग्रुप से रवीन्द्रनाथ टैगोर ओर जागरण वेलफेयर सोसायटी के बीच खेला गया जिसमें रवीन्द्रनाथ टैगोर ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए जिसमे जमील ने 45 गेंदों में 50 सुशांत ने 19 गेंदों में 14 एवं सुमीत तनेजा ने 19 गेंदो ने 14 रन बनाए रवीन्द्रनाथ टैगोर की ओर से वीरेंद्र मीना ने 2 ओवर में 9 रन देकर 3 सागर शुक्ला ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 एवंरहुल शिंदे ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रवीन्द्रनाथ टैगोर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी जिसमे कप्तान सतीश अहिरवार ने 29 गेंदों में शानदार 54 रन एवं वीरेंद्र मीना ने 17 गेंदो में 23 रन की पारी खेली पर अपनी टीम को जीत नही दिला सके जागरण की ओर से आशुतोष चौबे ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 एवं सिद्धार्थ ओर फैसल मीर ने 2-2विकेट प्राप्त किये इस प्रकार जागरण ने यह मैच 7 रन से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच जागरण के जमील रहे. मैच से पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन रेल्वे यात्री समिति भारत सरकार के सदस्य एवं भारत स्काउट एवं गाईड के वाईस प्रसिडेंट रमेश शर्मा गुट्टू भैया एवं कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री अपूर्व मालवीय एवं सचिव सागर रायकवार द्वारा किया गया.