खेलो इंडिया में अकादमी की पूजा ने स्वर्ण जीता

NST भोपाल:  मध्य प्रदेश की खिलाड़ी बेटियां राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. भुवनेश्वर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मध्य प्रदेश राज्य मार्शल आर्ट कुश्ती अकादमी की खिलाड़ी पूजा जाट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। सेमीफाइनल मुकाबले में पूजा ने दिल्ली की खिलाड़ी खुशी को 8-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल  मुकाबले में पूजा ने पंजाब की खिलाड़ी मनप्रीत कौर को 4-0 से हराकर विजेता का खिताब जीता। 
गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी पूजा ने स्वर्ण पदक जीता था।खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पूजा जाट के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने पूजा जाट को बधाई दी है। हरदा निवासी पूजा जाट ने जुलाई,2016 में कुश्ती अकादमी में प्रवेश लिया। कुश्ती अकादमी के प्रशिक्षक श्री विनय प्रजापति से कुश्ती की बारीकियां सीख रही पूजा जाट ने थाईलैंड जापान में आयोजित जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में देश को कांस्य पदक दिलाया। पूजा ने रोहतक हरियाणा में खेली गई ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में कांस्य पदक अर्जित किया। उन्होंने गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत तथा शिर्डी में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक अर्जित किया। स्कूल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी पूजा जाट ने जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में आठ पदक अर्जित किए हैं।