कुरेशी जलसंसाधन विभाग खेल प्रतियोगिता इटारसी  के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

6  से 21 मार्च  तक इटारसी के खेल प्रशाल पर आयोजित की जाने वाली जलसंसाधन विभाग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भोपाल & प्रदेश में अनेकों खेलों के आयोजनों पर अपनी पहचान बनाने वाले जलसंसाधन विभाग में कार्यरत मुईन उद्दीन कुरेशी अन्तर्राष्ट्रीय टेक्नीकल हॉकी अम्पायर ऐंव संस्थापक सदस्य मध्य प्रदेश जलसंसाधन विभाग स्पोर्टस क्लब को इटारसी प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन हेतु विभाग की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ।उ


उल्लेखनीयहै कि जलसंसाधन विभाग की 30 वीं अन्तर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता खेल ऐंव युवा कल्याण विभाग इटारसी के नवनिर्मित मैदानों पर आयोजित की जा रही है जिसमें पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों की 10 खेल स्पर्धाऐं होंगी ।


मुईनुद्दीन कुरेशी की नियुक्ति पर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों खिलाड़ियों  कमल सिंह ,बसारत खांन, सुब्रमण्यन, राजकुमार पाल,मोहन लाल शुक्ला ,प्रवीण मालवीय  आदि ने उन्हे  बधाई देते हुए प्रमुख अभियंता जलसंसाधन विभाग का आभार व्यक्त किया है ओर आशा व्यक्त की है कि मुईन उद्दीन कुरेशी के खेल अनुभव का लाभ विभाग ओर खिलाड़ियों को प्राप्त होगा ओर उनके मार्गदर्शन में जलसंसाधन विभाग की खेल प्रतियोगिताएं सफ़ल होंगी।