#letskickoutcorona .. कोरोना से लडऩे की अपील

कोरोना को हराने की जंग जारी है, जहां एक तरफ शहर लाक डाउन हो रहे हैं, प्रधानमंत्री लोगों से घर में रहकर कोरोना से लडऩे की अपील कर रहे हैं, वही केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू ने हैंडवॉश चैलेंज शुरू किया है, उनके पहले पूर्व खेल मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौर फिटनेश चैलेंज चला चुके हैं। वहीं स्टार ताइक्वांडो खिलाड़ी लतिका भंडारी ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर कोरोना वायरस के खिलाफ कैंपेन शुरू किया है। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने#letskickoutcorona  टैगलाइन के साथ शुक्रवार को पहला वीडियो पोस्ट किया था। दो मिनट दस सेकंड के इस वीडियो में लतिका भंडारी अपने घर में ही अलग-अलग वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। अपने इस वीडियो में वे लोगों को अपने घर में ही फिटनेस वर्कआउट के लिए प्रेरित कर रही हैं। इस वीडियो को 4800 से अधिक लोग देख चुके हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक लतिका ने कहा है कि इस संबंध में लोगों से मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है लोग इसे फॉलोकर रहे हैं। ऐसे में जब तक चीजें ठीक नहीं हो जाती हैं मैं फिटनेस वीडियो पोस्ट करती रहूंगी।