ऑल इंडिया फेथ टी-20 के विजेता को मिलेंगे 10 लाख


  • उपविजेता टीम को पांच लाख का नगद ईनाम

  • टर्बनेटर हरभजन सिंह करेंगे टूर्नामेंट का समापन


एनएसटी डेस्क भोपाल. राजधानी के सबसे खूबसूरत फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर आठ मार्च से ऑल इंडिया फेथ टी-20 क्रिकेट कप 2020 का आयोजन होने जा रहा है। कोच एवं पूर्व रणजी क्रिकेट ब्रजेश तोमर ने अपनी फेसबुक वाल पर भारतीय क्रिकेटर जहीर खान के एक्शन वाला पोस्टर शेयर किया है। जिसमें लिखा गया है कि सितारों को ऑल इंडिया फेथ टी-20 क्रिकेट कप में खेलते हुए देखें। इस टूर्नामेंट देशभर के नामी क्रिकेट स्टार विभिन्न बड़ी टीमों की तरफ से मैदान पर अपना प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे। टूर्नामेंट के शुभारंभ और समापन अवसर पर तेज गेंदबाज जहीर खान, टर्बनेटर के नाम से मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह, विश्व टी-20 में जीत दिलाने वाले जोगिंदर सिंह मौजूद रहेंगे। टूर्नामेंट के विजेता को 10 लाख और उपविजेता को 5 लाख रुपए का ईनाम प्रदान किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजक फेथ क्रिकेट क्लब है। बता दें कि भोपाल से करीब 6 किमी दूर रातीबड़ क्षेत्र में फेथ क्रिकेट क्लब द्वारा शानदार क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया गया है। जिसमें दो ग्रास ग्राउंड है, इसमें एक ग्राउंड फ्लड लाइट से युक्त है।


दर्शक करेंगे न्यूजीलैंड जैसा अनुभव
फेथ ग्रुप के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में तैयार यह ग्राउंड पूरे मध्यप्रदेश का ऐसा इकलौता ग्राउंड है, जहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा क्रिकेटरों के लिए उपलब्ध है। टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर फेथ क्लब के डायरेक्टर राघवेंद्र सिंह दिन रात जुटे हुए हैं। वे चाहते हैंकि टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाडिय़ों को पूर्ण रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिले। वहीं दर्शकों के लिए न्यूजीलैंड स्टाइल में ग्रास पर बैठक व्यवस्था की गई है।