ओलंपिक गेम्स: विजेताओं को अभी तक नहीं मिली पुरस्कार राशि, अब खेल विभाग जागा

भोपाल. दो माह बीतने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रांतीय ओलिंपिक गेम्स के पदक विजेताओं को पुरस्कार राशि नहीं प्राप्त हुई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की स्थिति है, जिसके चलते हर प्रकार की खेल गतिविधियां बाधित हैं। इसी बीच खेल एवं युवा कल्याण विभाग को खिलाडिय़ों की याद आई है। स्थानीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक खेल विभाग पहले प्रांतीय ओलिंपिक गेम्स के पदक विजेतओं की पुरस्कार राशि उनके बैंक खातों में जल्द ही डालने जा रहा है। संचालनालय ने संबंधित जिले और संभागीय कार्यालयों को यह राशि भेज दी है। साथ ही संयुक्त संचालक ने 20 मार्च को सभी जिला और संभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि जल्दी ही इस राशि का वितरण खिलाडिय़ों में करें। साथ ही दस दिन के अंदर खिलाड़ी के द्वारा दी गई पावती रसीद संचालनालय को भेजें। पत्र के अनुसार, प्रांतीय ओलिंपिक के स्वर्ण विजेता खिलाड़ी को सात हजार, रजत विजेता को पांच हजार और कांस्य विजेता को तीन हजार रुपए प्रदान किए जाने हैं। टीम इवेंट में विजेता को एक लाख, उपविजेता को 75 हजार और तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 50 हजार की राशि दी जानी है यह राशि टीम के सभी सदस्यों में बराबर हिस्सों में बांटनी है। 
गौरतलब है कि इन खेलों में प्रदेशभर के खिलाडिय़ों ने शिरकत की थी और पदक भी जीते हैं।