ओलिंपिक क्वॉलिफायर मुकाबला:  कांस्य से ही संतोष करना पड़ा मैरीकॉम और पंघल को 

अम्मान. भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को एशियाई बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वॉलिफायर में कांस्य मेडल से संतोष करना पड़ा है। सेमीफाइनल में उन्हें चीन की युआन चांग ने हराया। इससे पहले मेरी कॉम ने 9 मार्च को महिलाओं की 51 किग्रा भार वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में 28 साल की फिलीपींस की आइरिश मेगनो को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त देकर दूसरी बार ओलिंपिक खेलने का अपना सपना पूरा किया। सेमीफाइनल में मेरी कॉम का सामना चीन की युआन चांग से हुआ, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनकी गोल्ड की उम्मीदें भी टूट गईं। एशियाई बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वॉलिफायर में लवलीना बोरबोहेन को 69 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। उन्हें भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष वर्ग में अमित पंघल को 52 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें भी ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में अमित का सामना रियो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता चीन के हु जियानगुआन से हुआ।