पापा सचिन तेंदुलकर ने सुनी फैथ ग्राउंड तारीफ तो बेटे अर्जुन को खेलने भेजा भोपाल

 



Nst.bhopal.राजधानी भोपाल में बना फैथ क्रिकेट क्लब का डबल क्रिकेट ग्राउंड इन दिनों देश में चर्चा का केंद्र है. इस डबल क्रिकेट ग्राउंड का लोकार्पण 8 march को इंटरनेशनल क्रिकेटर जहीर खान ने किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस faith क्रिकेट क्लब के डबल ग्राउंड की चर्चा लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की कानों में जहीर खान के द्वारा पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपने सुपुत्र अर्जुन तेंदुलकर को यहां शुरू हुए ऑल इंडिया फैथ क्लब टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैं खेलने के लिए भेजा है अर्जुन तेंदुलकर आज डी वाई पाटिल अकादमी मुंबई की तरफ से मैदान में उतरेंगे. डी वाई पाटिल टीम एयर इंडिया के खिलाफ बुधवार यानी आज शाम 7:00 बजे मैदान पर उतरेगी.यह जानकारी faith क्लब  डायरेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में जाहिर की है.
मैच की तैयारियों के लिए  मंगलवार को  फैथ क्रिकेट क्लब पहुंचे जहां अर्जुन ने नेट पर जमकर अभ्यास किया. 14 सितंबर 1999 को मुंबई में जन्मे अर्जुन तेंदुलकर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज है. अर्जुन अंडर-19 टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अर्जुन अर्जुन में अपना दूसरा जन्म देखते हैं. क्योंकि 1987 की चर्चा में 14 साल के सचिन MRF pace अकादमी में coach Dennis lillee के पास तेज गेंदबाज बनने के लिए पहुंचे थे लेकिन उस समय सचिन तेंदुलकर का यह सपना पूरा नहीं हो पाया क्योंकि वह एक बल्लेबाज के रूप में स्थापित हुए. उस समय सचिन तेंदुलकर की हाइट उनके तेज गेंदबाज कैरियर पर भारी पड़ गई. लेकिन सचिन के दूसरे जन्म के रूप में देखे जा रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर की लंबाई 5 फुट 10 इंच है. अब अर्जुन सचिन कवर सपना पूरा कर रहे हैं जो उन्होंने बरसों पहले देखा था. अर्जुन coach Atul Gaikwad  की मार्गदर्शन में तेज गेंदबाजी का हुनर निखार रहे हैं इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के साथ ही रहे सुब्रतो बनर्जी जिन्होंने उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज को तैयार किया उनका मार्गदर्शन भी अर्जुन को मिल रहा है बता दें कि 2014 में left arm Pacer Zaheer Khan क रिटायर होने के बाद टीम इंडिया में कोई भी लेफ्ट आर्म पेसर अपनी जगह स्थापित नहीं कर पाया इसी के मद्देनजर अर्जुन को देखा जा रहा है. अर्जुन टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस में नियमित रूप से गेंदबाजी करते हैं.