बर्मिंघम:भारत की सबसे बड़ी उम्मीद पीवी सिंधु को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सिंधु को महिला सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने मात दी. ओकुहारा ने 1 घंटे 8 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को 12-21, 21-15, 21-13 से हराया और इस तरह पीवी सिंधु के अभियान का अंत हुआ.इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधु को छठी सीड मिली थी. उन्होंने ओकुहारा को ही हराकर पिछले साल अगस्त महीने में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था लेकिन ओकुहारा ने इंग्लैंड में उस हार का बदला ले लिया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच का ये 17वां मुकाबला था. 9 बार पीवी सिंधु की जीत हुई है जबकि 8 बार जापानी खिलाड़ी को जीत मिली है. सिंधु की इस हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है.