फार्मेसी के लड़के और पॉलिटेक्निक की लड़कियां चैंपियन

भोपाल। आरजीपीवी के तत्वावधान में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित डिप्लोमा नोडल बेसबॉल चैंपियनशिप में बालक वर्ग में एलएनसीटी फार्मेसी और बालिका वर्ग में एसवी पॉलिटेक्निक ने खिताबी जीत दर्ज की।
बालक वर्ग के फाइनल में एनएलसीपी डिप्लोमा ने पॉलिटेक्निक को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालिका वर्ग के फाइनल में पॉलिटेक्निक ने सेम कॉलेज को 1-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। फाइनल मैच के पहले डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। बालक वर्ग का फाइनल तीन इनिंग तक चला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉलिटेक्निक के खिलाड़ी हेमंत एवं धर्मेश साहू की शानदार हीटिंग के दम पर पहली इनिंग में ही 4 रन बना दिए। जवाब में फार्मेसी के खिलाड़ी विशाल एवं नितिन ने अच्छी हिट लगाकर स्कोर बराबरी पर लाया। दूसरी इनिंग में दोनों ही टीमें जीरो के स्कोर पर आउट हो गई। तीसरी इनिंग में फार्मेसी ने कोई मौका नहीं दिया और खिताब अपने नाम कर लिया।
बालिका वर्ग के फाइनल में पॉलिटेक्निक की खिलाड़ी कंचन गेडाम एवं मानेश्वरी टेकाम के शानदार प्रदर्शन से सेम कॉलेज को 1-0 से हरा दिया। सेम की खिलाड़ी गीतिका लिखितकर ने अच्छा प्रदर्शन किया। स्पर्धा सचिव ज़ैनब खान ने बताया कि प्रतियोगिता में एलएनसीटीएस, सिस्टेक, टीआईटी, वीएनएस, एसआईआरटीई, सेम कॉलेज, एसवी पॉलिटेक्निक, फार्मेसी, आईईएस एवं एनआरआई की टीमों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण खेल अधिकारी पंकज जैन एवं विश्वविद्यालय के ऑब्जर्वर आरके शर्मा द्वारा किया गया।