फेथ ग्राउंड पर छाई असद, सौरभ और भारत की अर्धशतकीय पारियां


  • वेस्टर्न रेलवे और रैन स्टार्स जीते

  • ऑलइंडिया फेथ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 


भोपाल। सलामी बल्लेबाज सौरभ और असद खान की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत वेस्टर्न रेलवे ने अखिल भारतीय फेथ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शिवाई मुंबई पर नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की है। एक अन्य मुकाबले में रैन स्टार्स ने भोपाल वॉरियर्स को सात विकेट से हराया। फेथ के खूबसूरत डबल क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार के पहले मुकाबले में शिवाय मुंबई और वेस्टर्न रेलवे की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस रेलवे ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए शिवाय मुंबई के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में चार विकेट पर 167 रन बनाए। वेस्टर्न रेलवे ने जीत के लिए जरूरी रन 16.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए। उसके लिए सलामी बल्लेबाज सौरभ और असद खान ने पहले विकेट के लिए 138 रनों की मजबूत साझोदारी की। सौरभ ने 61 और असद ने नाबाद 72 रन बनाए। दोनों को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिन के दूसरे मुकाबले में भोपाल वॉरियर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाए। उसकी ओर से रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी जय देवनानी ने ओपनिंग करते हुए 60 रन बनाए। उन्होंने अपने जोड़ीदार समद खान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। समद खान ने 41 रन जोड़े। प्रत्युश ने 26 रनों का योगदान दिया। रैन स्टार्स के प्रिंस यादव को दो विकेट मिले। 171 रनों के लक्ष्य को रैन स्टार्स की टीम ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। ओपनर भारत शर्मा ने नाबाद 85 रन बनाए। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और चार छक्के जमाए। प्रिंस यादव ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। भोपाल वॉरियर्स के लिए अनुपम और प्रत्युश को एक-एक विकेट मिले। भारत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण डीएसओ जोस चाको, स्टेट पैनल अंपायर रहे इकबाल सिद्दिकी और फेथ ग्रुप के सीएमडी राघवेंद्र सिंह तोमर ने किया।