फेथ कप का रोमांच चरम पर, टर्बनेटर कल भोपाल में


  •  ऑल इंडिया फेथ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में करेंगे पुरस्कार वितरण

  • फेथ क्लब रातीबढ़ ग्राउंड पर खेले जा रहे आज सेमीफाइनल मुकाबले



  फोटो: सिद्धार्थ 


नेशनल स्पोर्ट्स  टाइम्स. भोपाल.
ऑल इंडिया फेथ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की भव्य ओपनिंग के बाद क्लोजिंग सेरेमनी को यादगार बनाने की तैयारी हो रही है। टूर्नामेंट का फाइनल और समापन कल शाम सात बजे रातीबढ़ स्थित फेथ क्लब क्रिकेट मैदान पर आयोजित होगा। समापन समारोह में वर्ल्ड  क्रिकेट में टर्बनेटर के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित करेंगे। इसकी जानकारी फेथ क्रिकेट क्लब के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह तोमर ने नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स को दी।


उम्मीद से दोगुना मिला प्यार : चेयरमैन राघवेंद्र सिंह तोमर 
उन्होंने बताया कि नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेटरों की टीमों को मध्य खेले जा रहे ऑल इंडिया फेथ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट को जबरदस्त सफलता हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि हमेंं उम्मीद नहीं थी कि क्रिकेटरों और दर्शकों के बीच यह टूर्नामेंट और फेथ क्लब ग्राउंड इतना पापुलर हो पाएगा। श्री तोमर ने आभार जताते हुए कहा कि दर्शकों और क्रिकेटरों ने जो टूर्नामेंट और ग्राउंड के प्रति जो प्यार दिखाया है, उसका तहेदिल से मैं शुक्रिया अदा करता हूं।  आयोजन को लेकर राघवेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज खेले जाने वाले सेमीफाइनल और रविवार को खेले जाने वाले फाइनल को लेकर बढिय़ा तैयारियां हैं। कोशिश की जा रही है कि खिलाडिय़ों को सुविधाएं और दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी ना रहे। उन्होंने बताया कि देश के कोने-कोने से इस टूर्नामेंट और फेथ क्लब की सुविधाओं को लेकर क्रिकेटरों और स्पोट्र्स लवर्स के फोन उनके पास आ रहे हैं और लोग उन्हें सफल आयोजन की बधाईयां दे रहे हैं।

नहीं आ पाने वाले क्रिकेटर कर रहे टूर्नामेंट 'मिस'
वहीं फेथ क्रिकेट क्लब के चीफ कोच ब्रजेश तोमर 'ओमी' ने बताया कि दिल्ली सहित कई शहरों में उनके जानने वाले और देश का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटरों ने फोन कर कहा है कि वो फेथ क्लब में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट को मिस कर रहे हैं। बता दें कि टूर्नामेंट के शुरुआती दिन से ही ऑल इंडिया फेथ क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट की चर्चा पूरे देश में थी कि आईपीएल से पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोई बड़ा टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देशभर के नामी गिरामी क्रिकेटर शिरकत करेंगे। अब समापन की ओर बढ़ रहे इस टूर्नामेंट की ख्याति यहां खेल रहे क्रिकेटरों ने अपने-अपने प्रदेश और अपने टीम मेंबर तक पहुंचाई है तो अन्य क्रिकेटर यहां खेलने को लालायित हैं।

अंतिम-4 भिड़ंत आज: फाइनल के लिए जंग
फेथ क्रिकेट क्लब मैदान पर आज पहले सेमीफाइनल मुकाबले (दोपहर 1.30 बजे) में मेजबान फेथ क्रिकेट क्लब और रैन स्टार दिल्ली की टीमें आमने सामने होंगी। इनमें फेथ क्लब की ओर से जहां इंटरनेशनल क्रिकेटर ईश्वर पांडे, अंकित शर्मा और पुनीत दाते मैदान पर होंगे, वहीं रैन स्टार की ओर से आईपीएल प्लेयर दीपक पुनिया, प्रदीप साहू, राहुल यादव और प्रदीप यादव मैच में अपना जलवा बिखेरेंगे।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल (शाम सात बजे) में डीवाई पाटिल नवी मुंबई और वेस्टर्न रेलवे की टीमें शामिल होंगी। इसमें मुंबई की ओर से आईपीएल प्लेयर सरफराज खान, इकबाल अब्दुल्ला, अर्जुन तेंदुलकर अपना जलवा बिखेंरेंगे, जबकि रेलवे की ओर से असद पठान, सौरभ वाकस्कर, हितेश कदम का प्रदर्शन देखने लायक होगा।