फेथ कप टी-20: मेजबान और मेहमानों के बीच मुकाबला जारी 

प्लेयर ऑफ द मैच अय्यर


भोपाल. फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर खेल जा रहे ऑल इंडिया फेथ कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मेजबान फेथ क्रिकेट क्लब के सामने शिवाय मुंबई और एसएंडसी क्रिकेट क्लब दिल्ली के सामने वेस्टर्न रेलवे मुंबई की टीम है। शिवाय मुंबई जहां हरप्रीत सिंह भाटिया, केदार देवधर, पवन सुयल जैसे स्टॉर से सजी हुई है। वहीं मेजबान फेथ क्रिकेट क्लब की ओर से ईश्वर पांडे, अंकित शर्मा, रजत पाटीदार मैदान पर होंगे। इसके अलावा दिल्ली की ओर से मनजोत कालरा, जोगिंदर सिंह, शिवम शर्मा, विकास मिश्रा मैदान पर होंगे, वहीं वेस्टर्न रेलवे की ओर से असद पठान, हितेश कदम मैदान की शोभा बढ़ाएंगे। 
इससे पहले कल रविवार को खेले गए फेथ क्रिकेट क्लब ने दिल्ली को 83 रनों से शिकस्त दी ।मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फेथ क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 217 रन बनाए। मप्र की ओर से रणजी खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने 77 रनों की पारी खेली। उन्होंने मात्र 31 गेंदों में आठ छक्के और तीन चौके लगाए। जबकि सौरभ दलवाल ने मात्र 25 गेंदों पर 46 और आनंद बेस ने 40 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से गौरव कुमार को दो विकेट मिले। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रनों तक पहुंच पाई। उसकी ओर से समर्थ सेठ ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। सौरभ को तीन विकेट मिले। अंकित शर्मा को दो और पुनीत दाते को एक सफलता मिली। अय्यर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। फेथ क्लब के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह तोमर ने पुरस्कृत किया।