फेथ क्रिकेट क्लब फाइनल और वेस्टर्न रेलवे फाइनल में

फेथ क्रिकेट क्लब फाइनल और वेस्टर्न रेलवे फाइनल में
फेथ कप: शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
भोपाल। फेथ क्रिकेट क्लब ने रैन स्टार को 36 रनों से हराकर पहले फेथ कप डे/ नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां रविवार को उसकी खिताबी भिड़ंत वेस्टर्न रेलवे मुंबई से होगी। वेस्टर्न रेलवे ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डीवाई पाटील अकादमी मुंबई को छह विकेट से हराया।
एफसीसी मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में फेथ क्रिकेट क्लब ने पहले तो 121 रनों का स्कोर बनाया। उसके बाद रैन स्टार दिल्ली को 16.3 ओवर में 85 रनों पर आउट कर लिया। यहां सिक्का गंवाने के बाद पहले खेलने उतरे भोपाल के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके। टीम के सात बल्लेबाज दहाई का अंकड़ा पार नहीं कर पाए। सोहराब धालीवाल ने 44 रनों की संयमित पारी खेली और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। एक समय 36 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सोहराब ने अंकित कुशवाहा के साथ 27 रनों की और अंकित शर्मा के साथ 45 रनों की पार्टनरशिप की। कुशवाहा ने 12 और शर्मा ने 17 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वीराज तोमर ने दो चौके और एक छक्के से सजी 16 रनों की पारी खेली। लेकिन वे ज्यादा देर नहीं टिक सके। रैन स्टार के लिए अजय ने चार विकेट चटकाए। जबकि कप्तान दीपक पुनिया ने तीन विकेट लिए। प्रिंस यादव और हर्षित कौशिक को एक-एक विकेट मिले। 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रैन स्टार दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 30 रन के टीम स्कोर पर पांच विकेट विकेट गंवा दिए। हर्षित कौशिक 22 के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भोपाल की ओर से अंकित कुशवाहा और अंकित शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए। पुनीत दाते, ईश्वर पांडे और व्यंकटेश अय्यर को एक-एक विकेट मिले। अंकित कुशवाहा और सोहराब धालीवाल को संयुक्त मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों को आईपीएस पीएस तोमर ने पुरस्कृत किया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में यहां डीवाई पाटील अकादमी ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 139 रन बनाए। उसकी ओर से हार्दिक तामोरे ने 33, आनंद सिंह ने 27 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। जवाब में वेस्टर्न रेलवे मुंबई ने जरूरी रन 18वें ओवर में चार विकेट पर बना लिए। उसकी ओर से सौरभ वाकास्कर ने अविजित 67 रन बनाए। जबकि असद खान ने 39 रनों का योगदान दिया। डीवाई पाटील की ओर से अर्जुन तेंडुलकर ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। इकबाल अब्दुल्ला और हरमीत सिंह को एक-एक विकेट मिले। सौरभ मैन ऑफ द मैच रहे।