पूनम तत्ववादी और बसंत सोनी फिर नेशनल चैंपियन


  • पूनम लगातार 8वीं बार नेशनल  चैंपियन बनी

  • बसंत सोनी 60 वर्ष में स्वर्ण व कॉस्य 


भोपाल.राजधानी के शटलर्स पूनम तत्ववादी व बसंत कुमार सोनी ने 44वीं मास्टर्स नेशनल बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में क्रमशः महिला 50 वर्ष व पुरूष 60 वर्ष वर्ग में खिताबी जीत दर्ज करते हुए नेशनल चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। पूनम ने महिला एकल व युगल में स्वर्ण पदक जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। वहीं बसंत कुमार सोनी ने एकल में स्वर्ण व युगल में कॉस्य पदक अपने गले मे डाला। प्रतियोगिता जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुई।

 

विक्रम अवार्डी अंतरराष्ट्रीय शटलर पूनम तत्ववादी ने सीमा बापना को 13-21, 21-17, 1-0 (रिटायर्ड) से पराजित कर महिला 50 वर्ष वर्ग का एकल खिताब जीता। उन्होंने छत्तीसगढ की संगीता राजगोपलन के साथ मिलकर राजश्री नितिन भावे-बलविन्दर कौर की जोडी को सीधे गेमों में 21-8, 21-15 से हराकर दोहरी सफलता अर्जित की। इस जीत के साथ पूनम ने लगातार 8वीं बार नेशनल एकल व युगल वर्ग में चैम्पियन बनने की विशिष्ट उपलब्धि अपने नाम की। पूनम, बैंक ऑफ इंडिया की एमपी नगर ब्रांच में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफीसर के पद पर कार्यरत हैं। वे वर्ल्ड मास्टर्स चैम्पियनशिप मंे तीन पदक देश के लिए जीत चुकी हैं।


गत वर्ल्ड मास्टर्स चैम्पियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट राजधानी के बसंत कुमार सोनी ने अशोक रमन को थोडा संघर्ष के बाद 23-21, 21-8 से पराजित कर 60 वर्ष वर्ग में खिताबी जीत दर्ज की। साथ ही उन्होंने इन्दौर के सुमन खुराना के साथ मिलकर 60 वर्ष वर्ग में कॉस्य पदक भी हासिल किया। बसंत सोनी, मप्र शासन के खनिज विभाग मंे कार्यरत हैं।