रणजी कोच बुंदेला ने नन्हें क्रिकेटरों से बांटे क्रिकेट के अनुभव


  • मयंक अकादमी में प्रशिक्षणरत क्रिकेटरों खेल की बारिकियां सिखाई और आगे बढऩे की टिप्स दिए


भोपाल।  मध्यप्रदेश रणजी टीम के कोच देवेंद्र बुंदेला ने शनिवार को मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी में प्रशिणरत क्रिकेटरों को इस खेल की बारिकियां सिखाई और आगे बढऩे की टिप्स प्रदान किए। खिलाडिय़ों से रू-ब-रू होते हुए बुंदेला ने क्रिकेटरों को मेहनत और लगन के साथ खेलने एवं अपना लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। 
बता दें कि देवेंद्र बुंदेला मध्यप्रदेश के ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम रणजी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड है। ओवरऑल रणजी में रन बनाने वाले खिलाडिय़ों में  उनका नंबर तीसरा है। इस मौके पर रणजी क्रिकेटर पुनीत दाते, मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के कोच सुमित तनेजा, प्रदीप दुबे, केडी गुप्ता ,सनी भटनागर, मोहन चतुर्वेदी, अजय राजवैद्य, राजेंद्र राव, हेमंत सूदन, एमके भटनागर, शान्ति कुमार जैन, असीम शुक्ला, योगेन्द्र व्यास, मुजीब उद्दिन, अमिताभ वर्मा, केजी शर्मा, अभिजीत सक्सेना, मनीष शुक्ला, एसएस सोलंकी, डॉ. सुशील सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।